कवियत्री श्रीमती अरुणा साहू, संगम नगरी,प्रयागराज में सम्मानित हुई
रायगढ। विश्व जन चेतना ट्रस्ट,भारत ने अपने छठवें वार्षिकोत्सव के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अनेक साहित्यकारों, समाज सुधारकों एवं कवियों को उनके द्वारा किए गए योगदान के लिए सम्मानित किया। यह संस्था साहित्यिक एवं सामाजिक कार्यो के लिए समर्पित विभूतियों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित करती है, जिसमें साहित्यकार, समाज सुधारक एवं कवियत्री श्रीमती अरुणा साहू ,रायगढ़(छ. ग.)
को उनके द्वारा किए गए साहित्यिक योगदान के लिए मधु स्मृति सम्मान – 2024 एवं काव्य पाठ के लिए काव्य-रथी सम्मान से सम्मानित किया। सम्मान के अंतर्गत उन्हें शॉल ओढ़ाकर,पगड़ी पहनाकर, श्रीफल, प्रतीक चिह्न, प्रमाण पत्र एवं नगद राशि रु. 2,100.00 देकर सम्मानित किया गया।
श्रीमती साहू ने बताया कि यह संस्था दान-दाताओं के सहयोग से प्रत्येक वर्ष देश-विदेश के कुल 6 साहित्यकारों को मधु स्मृति सम्मान से सम्मानित करती है। इस वर्ष यह सम्मान जवाहर नवोदय विद्यालय, अनौगी, कन्नौज के ख्यातिलब्ध शिक्षक एवं कवि डॉ०संतोष कुमार सिंह ‘सजल’, पीलीभीत के श्री कौशल कुमार पांडेय,’आस’, वाराणसी के श्री कंचन सिंह परिहार, उत्तराखंड के श्री दीपचंद पांडेय,फर्रुखाबाद के श्री दिनेश अवस्थी को दिया गया।
श्रीमती साहू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत की संरक्षक अध्यक्षा श्रीमती सुशीला धस्माना ‘मुस्कान’ जी, संस्थापक श्री दिलीप कुमार पाठक ‘सरस’ जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार ‘प्रीत’ का हार्दिक आभार व्यक्त किया और संस्था द्वारा दिए गए इस सम्मान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
संस्था ने पत्रकारों, शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित शिक्षा के क्षेत्र के लिए समर्पित बच्चों को भी अपने मंच से सम्मानित किया। यह संस्था भारत की संस्कृति, परंपरा, साहित्य और मातृभाषा उत्थान के प्रति कटिबद्ध है।