हत्या

धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही गिरफ्तार

रायगढ़। बीती रात करीबन 2 बजे धान चोरी करने गये एक 50 वर्षीय अधेड़ को लोगों ने मिलकर पहले खम्बे से बाँधने के बाद पीट पीट कर मार डाला । यह घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरपाली की है।
बताया जा रहा है तीन युवक गये थे धान चोरी करने दो आरोपी फरार हो गये थे परन्तु पंचराम उर्फ बुटु सारथी पकड़ा गया ।
चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरपाली में बीती रात करीबन 2 बजे वीरेंद्र सिंह सीदार के मकान में रखे धान की चोरी करने की नीयत से तीन लोग घुस गए थे,मकान मालिक वीरेंद्र सिंह सीदार जग गया और बुटू सारथी को पकड़ लिया साथ में दो अन्य इधर उधर भाग गए तब पड़ोसी भी आ गए। बुटू को बिजली खंभे से रस्सी में बांध दिया गया और पिटाई की गई। जिससे वह बेहोश हो गया। बुटू निकट गांव बनोरा के डीपापारा का निवासी है ऐसे में उसके परिजन को इसकी जानकारी हुई तो वे डुमरपाली गांव गए जहां घटना की जानकारी मिली तो पुलिस को खबर की गई । चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर मौके पर पहुंचे 112 की टिम भी आई चूंकि बेहोशी की हालत में था तो उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसका डेथ हो गया था। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने वीरेंद्र सिंह सीदार को गिरफ्तार कर लिया है वही उसके दो अन्य संदेहियों को भी हिरासत में लिया गया है।पुलिस ने बी एन एस की धारा 103 , 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर धर पकड़ कर रही है।

Latest news
धान चोरी करने के संदेह में लोगों ने रस्सी से बांध कर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला , तीन संदेही ... बडे हरदी में जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित..संकुल सोडेकेला को मिला ओवरआल चैम्पियन ... सरवानी में आयोजित पशु मेला में उत्कृष्ट पशुपालक हुए सम्मानित...दुधारू पशु श्रेणी में चूड़ामणि पटेल क... विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 24 दिसम्बर को सुशासन सप्ताह : गांव की ओर पहुंचा प्रशासन, घर पहुंच हितग्राहियों को वितरित किया जाति एवं निवास प्रमा... उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग...फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई ह... ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद लगातार पांचवे दिन निगम की टीम सड़कों परअतिक्रमण और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्यवाही भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों….युवा एवं सुदृढ़ नेतृत्व देगा अंचल में भाजपा की यु... नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 232 लोग हुए लाभान्वित