सुशासन सप्ताह: तहसीलदार ऋण पुस्तिका लेकर पहुंची किसानों तक, बच्चों के गांव पहुंचकर वितरित किए जाति प्रमाण पत्र…19 से 24 दिसंबर तक जिले में चल रहा सुशासन सप्ताह
रायगढ़, 23 दिसम्बर 2024/ जिले में चल रहे सुशासन सप्ताह में जिला प्रशासन हितग्राहियों तक पहुंच कर उन्हें नागरिक सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। इसी कड़ी में तहसील पुसौर अंतर्गत विभिन्न किसानों को उनके गांव पहुंचकर तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने ऋण पुस्तिका वितरित की। वहीं स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र भी हितग्राहियों के घर पहुंचकर दिए गए।
पुसौर तहसीलदार श्रीमती नेहा उपाध्याय व नायब तहसीलदार श्री पंकज मिश्रा के साथ आज क्षेत्र के किसान श्री जयकृष्ण, श्री संतोष यादव व श्री परशुराम को ऋण पुस्तिका उपलब्ध कराई, वहीं श्री सुनील कुमार को बी-वन प्रदान किया गया। किसानों ने कहा कि उन्हें ऋण पुस्तिका घर में पहुंचाकर दी गई। इससे धान बेचने एवं कृषि संबंधी अन्य कार्यों में उन्हें समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसी प्रकार ग्राम तड़ोला के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र भी उन्हें उपलब्ध करवाया गया। जिनमें अनिल सिदार, शुभम सिदार व अन्य बच्चों के जाति प्रमाण पत्र शामिल थे। बच्चों के पालकों के साथ गांव के सरपंच ने कहा कि यह खुशी की बात है कि बच्चों के प्रमाण पत्र घर तक पहुंचा कर दिए गए। उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि बच्चों के लिए इन जरूरी दस्तावेजों के निर्माण प्राथमिक के साथ त्वरित रूप से किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में जिले में 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। प्रशासन गांव को ओर थीम के साथ आयोजित इस अभियान में नागरिक सेवाओं की सुलभ पहुंच सुनिश्चित की जा रही है। इसके अंतर्गत विभागों द्वारा आउटरीच कार्यक्रमों के आयोजन के साथ हितग्राहियों के बीच शासन की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें इन योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है।