गौरव
रायगढ़ क्षेत्र के कुसमूरा से बना सब इंस्पेक्टर (उपनिरीक्षक )

रायगढ़। पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ सूबेदार, उपनिरीक्षक संवर्ग प्लाटून कमांडर भर्ती 2021 चयनित अभ्यर्थियों में रायगढ़ क्षेत्र के कुसमूरा से किशन कुमार नायक बना सब इंस्पेक्टर। जो कि रायगढ़ अंचल के लिए गौरव की बात है। श्री गिरधारी लाल नायक एवं श्रीमती तुलसी नायक के सुपुत्र किशन छात्र जीवन से ही अत्यंत प्रतिभाशाली छात्र थे और छात्र जीवन मे खेलकूद में अत्यधिक रुचि रखते थे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार ,गुरुजन और मित्र को दिया है।शुरूआत से ही उन्होंने अपनी मेहनत, जिद और लगन को जारी रखा उसी की बदौलत आज इस मुकाम पर पहुँचकर पूरे अंचल को गौरवान्वित किया है। उनकी सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल छाया हुआ है । उन्होंने अपनी सफलता का मूलमंत्र मेहनत और लगन को बताया है।