राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का केन्द्रीय टीम ने किया निरीक्षण…जिले में चल रहा निक्षय निरामय 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार कार्यक्रम
रायगढ़, 24 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.बी.के चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में 100 दिवसीय राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पहचान एवं उपचार 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक अभियान चलाया जा रहा है। जिसका आज केन्द्रीय टीम ने निरीक्षण किया।
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर संदेहास्पद मरीजों की खोज एवं उपचार किया जा रहा है। कार्यक्रम के गुणवत्ता हेतु भारत सरकार के केंद्रीय टीम के डॉ.विवेकानंद गिरी एवं डॉ.श्वेता साहू द्वारा जिले के कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। केंद्रीय टीम के द्वारा जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ.कुलवेदी से कार्य की गुणवत्ता एवं कुष्ठ खोज हेतु अभियान की संपूर्ण कार्ययोजना पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने जिले के माइक्रोप्लान, मितानिनों की सर्वेदल एवं सत्यापन केंद्र हेतु प्रभारी चिकित्सकों की निगरानी एवं डीएनटी टीम के सदस्यों की उपस्थिति में विकासखंड घरघोड़ा पहुँचकर निरीक्षण एवं स्वास्थ्य केंद्र पंजियों का स्टॉक, कुष्ठ स्टॉक रजिस्टर तथा दवाईयों की उपलब्धता के संबंध में जांच की गई।
डीएनटी टीम के सदस्यों एवं जिला कुष्ठ अधिकारी द्वारा सर्वे कर रहे मितानिन एवं मितानिन प्रशिक्षको सें घर-घर जाकर गृह भेंट के दौरान संदेहास्पद मरीजों का स्वयं के द्वारा परीक्षण करते हुए जांच किया गया तथा खंड चिकित्सा अधिकारी को कार्य संबंधी जांच प्रपत्र, प्रचार-प्रसार की सामग्रियों, नारा लेखन, पाम्पलेट पोस्टरो का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात घरघोड़ा विकासखंड के लैब टेक्निशियन से स्कीन स्टीमेयर जांच एवं लेब के अंतर्गत संधारण किये गये दस्तावेज की जानकारी ली गई। नियमित रूप से स्कीन स्टीमेयर की जांच हेतु लैब टेक्निशियन के कार्य सराहना की। डॉ.विवेकानंद गिरी एवं डॉ.श्वेता साहू के संयुक्त रूप से डीएनटी की टीम के सदस्य एमपी साहू, आरएस पटेल, श्री दिनेश यादव से भी फिल्ड स्तर की रिपोर्ट एवं जानकारी ली गई।
जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ.टी.जी. कुलवेदी ने बताया कि रायगढ़ जिले में वर्तमान में प्रसार दर 3.49 प्रति 10 हजार की जनसंख्या पर है एवं ग्रेड 2 डिसबिलिटी की संख्या नगण्य है। वर्तमान में शासन के निर्देशानुसार 1 मिलियन में 1 केस होना जरूरी है जिसके तहत रायगढ़ जिले में विगत वर्षों से राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत अच्छे कार्य करते हुए नियंत्रित किया गया है। जिससे रायगढ़ जिला अतिशीघ्र कुष्ठ मुक्त हो सकेगा।