लर्निंग लायसेंस शिविर 27 दिसम्बर को धरमजयगढ़ में…कापू, छाल एवं लैलूंगा में अलग-अलग तिथियों में आयोजित होंगे लर्निंग लायसेंस शिविर
रायगढ़, 24 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिला परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 27 दिसम्बर को जनपद पंचायत धरमजयगढ़ में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 30 दिसम्बर को जनपद पंचायत कापू, 3 जनवरी 2025 को जनपद पंचायत छाल एवं 6 जनवरी 2025 को जनपद पंचायत लैलूंगा में लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन होगा।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि उक्त शिविर में सभी आवेदकों को वाहन चालन हेतु लर्निंग लायसेंस दिया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए आवेदक को लोक सेवा केन्द्रों/च्वाईस सेंटर या स्वयं इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर आवश्यक दस्तावेजों जैसे निवास हेतु आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पता प्रमाण-पत्र हेतु अन्य दस्तावेज एवं जन्म तिथि प्रमाण-पत्र हेतु अंकसूची, पेन कार्ड, पासपोर्ट सहित आवश्यक शुल्क जमा कर उपस्थित होना अनिवार्य है।