निरीक्षण

गुणवत्ता के साथ हो सभी सड़कों का निर्माण हो – वित्तमंत्री… न्यायालय एवं जिला पंचायत कार्यालय रोड हुआ डामरीकृत, नालंदा परिसर का ले आउट तैयार

रायगढ़। माननीय वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री ओ पी चौधरी जी ने शनिवार को निगम क्षेत्र के सभी विकास कार्यों का निरीक्षण किया शहर में करोड़ो रुपए के विकास कार्य किए जा रहे हैं इसी कड़ी में निगम क्षेत्र में
13 बीटी सड़कों का निरीक्षण किया जिसमें न्यायालय परिसर से जिला पंचायत कार्यालय रोड, भगवान पुर रोड का कार्य प्रगति पर है।
दौरे के दौरान डामरीकृत सड़कों का निर्माण कार्य का जायजा लिया। जिसके तहत टीवी टावर रोड, गुरु द्रोण स्कूल रोड, बोईर दादर चौक से इंदिरा विहार रोड, बोईर दादर चौक से शालिनी स्कूल रोड, वार्ड क्रमांक 22 शुभ ब्यूटीपार्लर रोड,वार्ड क्रमांक 21 बेलादुला रोड, तुलसी होटल रोड, मिनीमाता रोड,शनि मंदिर रोड, तुलसी होटल से गांधी प्रतिमा चौक, शनि मंदिर रोड, के कार्य पूर्ण हो चुके बीटी सड़क का भी जायजा लिया। इसके साथ ही जिला वार्ड क्रमांक 27 के न्यायालय परिसर से जिला पंचायत कार्यालय तक लगभग 82 लाख की लागत से बन रहे बीटी रोड और भगवानपुर वार्ड क्रमांक 45 में लगभग 12 लाख की लागत में प्राथमिक शाला से हनुमान मंदिर तक हो रहे सड़क निर्माण का भी जायजा लिया।
वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी जी ने निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय से कहा कि सभी निर्माण कार्य इंजीनियर की निगरानी में कराए जाए तथा कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही साथ नालंदा परिसर के ले आउट कार्य की भी जानकारी ली।
माननीय वित्त मंत्री जी के निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष श्री उमेश अग्रवाल जी, श्री नारायण पटेल जी पार्षद वार्ड नं 45 , निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया, सब इंजीनियर श्री अशोक सिंह, सब इंजीनियर दिलीप उरांव निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest news
युवा महोत्सव में विद्यार्थियों ने दी विभिन्न विधाओं में प्रस्तुति रायगढ़ : शैलचित्रों की दुर्लभ श्रृंखला का गढ़....शैल चित्रों के रूप में हजारों सालों में मानव सभ्यता... मेयर इन काउंसिल की अंतिम बैठक संपन्न घर घर पहुंचे केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ,बेहतर कार्य योजना बना कर करे प्रचार प्रसार ... राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: नि:शुल्क हेलमेट वितरण और इंटरसेप्टर वाहन से हाई-टेक चेकिंग बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर रायगढ़ के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम एडिशनल ... #राष्ट्रीयसड़कसुरक्षा_माह_2025#..यातायात जागरूकता अभियान: रायगढ़ में कैडेट्स और स्कूली बच्चों को ट्र... एनटीपीसी लारा और सीआईएसएफ यूनिट लारा के बीच मैत्री वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025" के दूसरे दिन यातायात पुलिस रायगढ़ ने चलाया जागरूकता अभियान जिंदल कंपनी स्टोर से लाखों के कॉपर चोरी का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल और 02 दुपहिया समेत ...