अवैध कबाड़ पर कार्यवाही

अवैध कबाड़ पर पूंजीपथरा पुलिस कार्रवाई जारी, दो कार्रवाई में ₹1.87 लाख का स्क्रैप पकडा, दो आरोपी गिरफ्तार

29 दिसंबर, रायगढ़ । एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में अवैध कबाड़ परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। पूंजीपथरा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल *6 टन 620 किलोग्राम* कबाड़, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,87,000 है।

पहली कार्रवाई:
कल 28 दिसंबर को निरीक्षक राकेश मिश्रा थाना प्रभारी पूंजीपथरा को मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सलासर चौक शनि मंदिर के पास माजदा वाहन (क्रमांक CO11BM-6416) को रोका गया। वाहन में करीब 4 टन 500 किलोग्राम स्क्रैप लोड था, जिसकी कीमत ₹1,41,000 है। आरोपी वाहन चालक परदेशी यादव (उम्र 32 वर्ष, निवासी छिंदमुडा, जिला सक्ती) के पास कबाड़ से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं थे।

दूसरी कार्रवाई:
आज पूंजीपथरा पुलिस द्वारा ग्राम गेरवानी में मुखबिर की सूचना पर टाटा माजदा (क्रमांक CG13AR1693) को पकड़ा गया। वाहन में 2,120 किलोग्राम कबाड़ लोड था, जिसकी कीमत ₹46,000 है। आरोपी वाहन चालक नामधारी विश्वकर्मा (उम्र 32 वर्ष, निवासी दीनदयाल कॉलोनी, रायगढ़) के पास भी कबाड़ परिवहन के वैध दस्तावेज नहीं थे।

कुल जप्ती:
दोनों मामलों में कुल 6 टन 620 किलोग्राम कबाड़ और दो वाहनों को जप्त किया गया।
दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ थाना पूंजीपथरा में पृथक-पृथक धारा 35(क)(ड) BNSS/303(2) BNS के तहत इस्तगासा पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया है।
कार्रवाई में प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, विनीत तिर्की, आरक्षक ओमप्रकाश तिवारी, और अभिषेक द्विवेदी शामिल थे।

Latest news
ईंट से वार कर पिता की हत्या करने वाले पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लैलूंगा के ग्राम सोनाजोरी का म... अपराध नियंत्रण से साल 2023 की तुलना में 2024 में अपराधों में आयी कमी...गंभीर मामलों में पुलिस का प्र... मौत के मुहाने से जुटमिल पुलिस ने बचाई युवक की जान...पुलिस ने सूझबूझ से विद्युत पोल पर चढ़े युवक का क... क्षेत्रीय सरस मेला का शुभारंभ 3 जनवरी से...उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा होंगे कार्यक्रम के मुख्य ... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर नए वर्ष में मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं...आयुष्मान योजना कक्... रिश्तेदारी में लालच बना जानलेवा: पैसे चुराने से मना की बुआ तो भतीजे ने मारपीट कर की हत्या, आरोपी गिर... नये साल के पहले दिन अधिकारी पहुंचे स्कूल, न्योता भोज में बच्चों के साथ किया भोजन एफ..एल.-2(क) स्तरीय रेस्टोरेन्ट बार अनुज्ञप्ति के नवीन अनुज्ञप्ति की स्वीकृति हेतु निर्देश जारी आयुष्मान कार्ड के छूटे हुए हितग्राहियों के लिए वार्डों में लगाए जा रहे शिविर...70 वर्ष से अधिक उम्र ... जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने कलेक्टर को सुनाई अपनी समस्या..कलेक्टर गोय...