ठगी का शिकार
महिला हुई दिन दहाड़े ठगी का शिकार , इमोशनल दबाव बना कर महिला से ठग लिए लाखों के कीमती जेवर
रायगढ़ ।आज दोपहर शहर के व्यस्ततम चौक सुभाष चौक में एक महिला दिन दहाड़े ठगी का शिकार हो गई। उसे दो ठगों ने उलझा कर रख दिया।पहले तो उसे पता पूछा फिर पूजा पाठ की बाते कर उलझा दिया और महिला पर दहशत पैदा कर उसके द्वारा पहने गए सोने के जेवरात तकरीबन 8 तोला लगभग सात लाख रुपए के कीमती जेवर लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। सिटी कोतवाली पुलिस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। देखना है पुलिस इस मामले में ठगों के पास पहुंच पाती है या नहीं।