Uncategorized

छ.ग.पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा धरमजयगढ़ कार्यकारिणी का गठन… राबर्ट कुजुर बने अध्यक्ष


छ.ग.पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा धरमजयगढ़ कार्यकारिणी का गठन

राबर्ट कुजुर बने अध्यक्ष


रायगढ़ । 29 मई 2024 को छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ जिला इकाई का बैठक राठिया भवन धरमजयगढ़ में प्रातः 11:00 बजे जे.आर. राठिया सेवा निवृत्त सहायक आयुक्त के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में सर्व प्रथम जिला इकाई एवं समस्त उपस्थित सदस्यों के द्वारा अपना परिचय दिया गया। बैठक के संचालक जनकराम साहु के द्वारा छ.ग.पेंशनधारी कल्याण संघ के संघर्ष गाथा और कार्यक्षमता का विस्तार से वर्णन किया गया, तत्पश्चात् जिला इकाई के अध्यक्ष कान्हालाल बरेठ के द्वारा छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ पंजीयन क्रमांक -1881 को छत्तीसगढ़ प्रदेश के सबसे बड़े संगठन के रूप में जानकारी देते हुए पेंशन की शुरुवात, संगठन की आवश्यकता एवं कर्तव्य के बारे में विस्तार से अपना विचार व्यक्त किया गया । उपस्थित सभी सक्रिय सदस्यों के द्वारा संगठन के उद्देश्य व आवश्यकता की जानकारी प्राप्त कर संगठन के प्रति निष्ठा व विश्वास जाहिर किया गया । तत्पश्चात् सभी उपस्थित सदस्यों व पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा धरमजयगढ़ के कार्यकारिणी का निम्नानुसार गठन किया गया -(1) अध्यक्ष राबर्ट कुजूर सेवा निवृत्त कार्यालय अधीक्षक (2) उपाध्यक्ष – टी.आर.राठिया से.नि.अ.वि.अभियंता पी.एच.ई.(3) सचिव -जे.ए.राठिया सेवा निवृत्त नगर पालिका अधिकारी (4) कोषाध्यक्ष -नोरबट लकड़ा सेवा निवृत्त प्रधान पाठक (5) संरक्षक- जे.आर.राठिया, सेवा निवृत्त सहायक आयुक्त, रघुबर सायं सेवा निवृत्त प्राचार्य, एस.एस.लाल सेवा निवृत्त प्राचार्य एवं एन.के.आदित्य सेवा निवृत्त प्रधान पाठक । सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को जिला इकाई के अध्यक्ष कान्हालाल बरेठ ने बधाई देते हुए संगठन के विस्तार एवं पेंशनर साथियों की समस्याओं पर त्वरित पहल कर न्याय दिलाने हेतु आव्हान किये । बैठक में सर्व श्री कान्हालाल बरेठ, बनमाली प्रसाद सिधार, जनकराम साहु, रघुबर सायं, परमानंद शर्मा, मुरलीधर प्रधान, प्रजाराम राठिया,जे.एस.राठिया, चक्रधर साहु, रामप्रसाद साहु, राबर्ट कुजूर , अमरसिंह डनसेना उपस्थित रहे । तहसील ईकाई धरमजयगढ़ के गठन में प्रजाराम राठिया छ.ग.पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा छाल एवं मुरलीधर प्रधान संगठन सचिव जिला इकाई की सक्रियता व प्रयास उत्कृष्ट था । जिला इकाई के संरक्षक नारायण प्रसाद त्रिवेदी बद्री प्रसाद मिश्रा,यू.सी.नायक जिला कार्यकारिणी के शिवभरोस बेहरा, बलभद्र प्रसाद देवांगन एवं म.वि.अध्यक्ष एस.फेड्रिक ने नव गठित तहसील शाखा धरमजयगढ़ कार्यकारिणी को बधाई दी है । यह प्रेस विज्ञप्ति कान्हालाल बरेठ जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ जिला शाखा रायगढ़ द्वारा जारी किया गया ।

Latest news
होली त्यौहार को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर , इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक,वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक...  जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज...