विकास कार्य

ग्रामीण अंचलों के विकास को लेकर प्रतिबद्धता से कर रहे कार्य-वित्त मंत्री  ओ.पी.चौधरी…वित्त मंत्री ने पुसौर विकासखण्ड में विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण

रायगढ़, 7 जनवरी 2025/ वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने आज पुसौर विकासखण्ड अंतर्गत बाघाडोला, नवापारा-अ एवं छपोरा में 70 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर वित्त मंंत्री श्री चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार गांव, गरीब, किसानों सहित सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। ग्रामीण अंचलों में जनसुविधाओं के विस्तार हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है। अधोसंरचना विकास के कार्य तेजी से आगे बढ़ाएं जा रहे है।
वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि सरकार गठन के उपरांत 18 लाख आवास निर्माण को स्वीकृति दी गई। इन आवासों का निर्माण पूरी तेजी से करवाया जा रहा है। पीएम आवास योजना से गरीबों के पक्के मकान का सपना पूरा हो रहा है। महतारी वंदन योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं। उन्हें प्रतिमाह एक-एक हजार रूपये राशि उनके खाते में भेजी जा रही है। जिससे महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं, बल्कि अपने घर-परिवार में भी निर्णय लेने में बराबरी का हक महसूस कर रही हैं। इसके साथ ही विभिन्न जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए कृषक उन्नति योजना के माध्यम से दो साल का बोनस दिया गया। इसी तरह किसानों से 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल के मान से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा जा रहा है। रामलला दर्शन योजना के माध्यम से बुजुर्गो को अयोध्या धाम के दर्शन कराए जा रहे है।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने अधिकारियों से कहा कि सभी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किए जाए। इसमें समय-सीमा का भी विशेष ध्यान रखें। हमारा उद्देश्य लोगों को जनोपयोगी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए सभी अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करें। इस दौरान श्री विजय अग्रवाल, श्री विलीस गुप्ता, श्री जैमिनी गुप्ता, श्री श्रीनाथ गुप्ता, श्री दिबेश सोलंकी, श्री अरूण कातोरे, श्री प्रवीण द्विवेदी, सरपंच नवापारा-अ श्री महादेव चौहान, सरपंच बाघाडोला श्रीमती सुमती लेकरू देहरी, तहसीलदार श्रीमती नेहा उपाध्याय, सीईओ श्री अभिषेक बनर्जी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने इन कार्यों का किया लोकार्पण
वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने पुसौर विकासखण्ड के बाघाडोला, नावापारा-अ एवं छपोरा में 70 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें बाघाडोला में 25 लाख 40 हजार रुपये की लागत से 3 सीसी रोड निर्माण, 1 लाख 50 हजार रुपये की लागत से दर्री तालाब में पचरी निर्माण, 10 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन के पास शेड निर्माण शामिल है। इसी तरह नावापारा-अ में 10 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण तथा छपोरा में 12 लाख 90 हजार रुपये की लागत से आंगनबाड़ी भवन निर्माण तथा 10 लाख 35 हजार रुपये की लागत से मुक्तिधाम सह प्रतिक्षालय निर्माण शामिल है।

Latest news
छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों के पारम्परिक कलाकृति एवं उत्पाद को मिल रहा बढ़ावा 817 कैदियों का हेपेटाइटिस-बी और सी का किया गया स्क्रीनिंग...पॉजीटिव कैदियों का प्रोटोकॉल अनुसार एलीज... आम फल बहार की नीलामी 12 जनवरी को जनसमस्याओं के निराकरण के लिए हर मंगलवार लग रहा जनदर्शन कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने नगर निगम रायगढ़ के प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया निर्माण कार्यों के लिए अभी अनुकूल मौसम, तेजी से पूरे करवाएं कार्य ताकि मानसून के पहले दिखे अपेक्षित ... ग्रामीण अंचलों के विकास को लेकर प्रतिबद्धता से कर रहे कार्य-वित्त मंत्री  ओ.पी.चौधरी...वित्त मंत्री ... यातायात जागरूकता अभियान: स्कूलों, ऑटो वाहनों और चौक चौराहों पर पहुंचा संदेश रायगढ़ में सड़क सुरक्षा अभियान: बिना हेलमेट चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरित, यातायात नियमों की दी गई... ग्राम बरलिया में चक्रधरनगर पुलिस की शराब रेड कार्रवाई, 09 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार