समय सीमा की बैठक

निर्माण कार्यों के लिए अभी अनुकूल मौसम, तेजी से पूरे करवाएं कार्य ताकि मानसून के पहले दिखे अपेक्षित प्रगति-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल…26 जनवरी की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री गोयल ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

कलेक्टर श्री गोयल ने ली समय-सीमा की बैठक

रायगढ़, 7 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर श्री गोयल ने निर्माण एजेंसी से कहा कि सभी स्वीकृति प्राप्त कार्य तत्काल प्रारंभ करवायें। अभी निर्माण कार्यों के लिए अनुकूल मौसम है। इसका लाभ उठाते हुए पूरी तेजी से काम करवाएं, जिससे मानसून के पहले निर्माण कार्यों में अपेक्षित प्रगति देखने को मिले।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आयुष्मान कार्ड व वय वंदना के कार्ड निर्माण की धीमी प्रगति को लेकर अंसतोष व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग माइक्रोप्लानिंग के साथ काम करें। विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में प्रगति लाने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी सीएमओ को उस विकासखण्ड के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के साथ समन्वय करते हुए वार्डों में डोर टू डोर अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही खाद्य विभाग को आवश्यक समन्वय के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री गोयल ने बैठक में अपार आईडी निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है। इससे छात्रों के सारे रिकार्ड ऑनलाईन स्टोर रहेेंगे तथा उनके स्कूल परिवर्तन पर माईग्रेशन की प्रक्रिया भी आसान होगी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कुछ बच्चों के आधार कार्ड में जानकारी के संशोधन की आवश्यकता है। कलेक्टर श्री गोयल ने इसके लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीएससी सेंटर में आवेदन करने तथा प्रकरणों का निराकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तर से जरूरी समन्वय व मॉनिटरिंग के लिए संबंधित विभाग से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को भी निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री गोयल ने बैठक में आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि शासन से जारी गाईड लाईन्स के अनुसार समारोह के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को विभागीय दायित्व सौंपे गए है। सभी अधिकारी अपनी तैयारी समय से पूर्ण कर लें। उन्होंने समारोह में मार्च पास्ट व बैंड, मंच व बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, पेयजल, टेन्ट व साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में उपलब्ध जगह का अच्छे से उपयोग करते हुए अधिक से अधिक लोगों की बैठने की व्यवस्था की जाएं। स्कूली बच्चे जो मार्च पास्ट में शामिल होंगे, उनके लिए ओआरएस, फल इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
केलो परियोजना की नहरों का निर्माण जारी, कलेक्टर श्री गोयल ने की समीक्षा
कलेक्टर श्री गोयल ने कार्यपालन अभियंता केलो परियोजना से नहरों के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि फील्ड में काम पूरे संसाधन व मैन पावर के साथ होना चाहिए। इसकी नियमित मॉनिटरिंग व रिपोर्टिंग अनिवार्य रूप से की जाए। कही कोई समस्या आती है तो वहां एसडीएम व तहसीलदार से सहयोग लें, काम नियमित रूप से जारी रहना चाहिए।
दिव्यांग छात्रों के यूडीआईडी कार्ड बनवाने समाज कल्याण विभाग को किया निर्देशित
कलेक्टर श्री गोयल ने सभी दिव्यांग छात्रों के यूडीआईडी कार्ड (यूनिक डिसेबिलिटी आईडेन्टीटी कार्ड)निर्माण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को शिक्षा विभाग के साथ मिलकर काम करते हुए जिले के सभी दिव्यांग छात्रों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनवाने के निर्देश दिए।
धान खरीदी को लेकर बढ़ाए चौकसी, खरीदी केन्द्रों में धान को ढ़कने कैप कवर की रखें पर्याप्त व्यवस्था, ओआरएस व काढ़ा का करवाएं वितरण
कलेक्टर श्री गोयल ने बैठक में धान खरीदी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अवैध धान की आवक के रोकथाम को लेकर चेकपोस्ट व सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ायी जाए। धान खरीदी में संलग्न सभी अधिकारी-कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से कार्य करें। उन्होंने खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव जारी डीओ व टीओ के विरूद्ध अधिकतम क्षमता के साथ तेजी से करवाने के निर्देश डीएमओ व खाद्य अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में बारिश की संभावना बन रही है। इसको लेकर सभी खरीदी केन्द्रों में जरूरी ऐहतियात बरती जाए। धान को ढ़कने के लिए कैप कवर की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने खरीदी केन्द्रों के नियमित भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि फील्ड में निरीक्षण के दौरान पीडीएस शॉप का भी अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री गोयल ने इसके साथ ही खरीदी केन्द्रों में कार्यरत हमालों व श्रमिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से ओआरएस व काढ़ा वितरित करने के निर्देश दिए।

Latest news
छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों के पारम्परिक कलाकृति एवं उत्पाद को मिल रहा बढ़ावा 817 कैदियों का हेपेटाइटिस-बी और सी का किया गया स्क्रीनिंग...पॉजीटिव कैदियों का प्रोटोकॉल अनुसार एलीज... आम फल बहार की नीलामी 12 जनवरी को जनसमस्याओं के निराकरण के लिए हर मंगलवार लग रहा जनदर्शन कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने नगर निगम रायगढ़ के प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया निर्माण कार्यों के लिए अभी अनुकूल मौसम, तेजी से पूरे करवाएं कार्य ताकि मानसून के पहले दिखे अपेक्षित ... ग्रामीण अंचलों के विकास को लेकर प्रतिबद्धता से कर रहे कार्य-वित्त मंत्री  ओ.पी.चौधरी...वित्त मंत्री ... यातायात जागरूकता अभियान: स्कूलों, ऑटो वाहनों और चौक चौराहों पर पहुंचा संदेश रायगढ़ में सड़क सुरक्षा अभियान: बिना हेलमेट चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरित, यातायात नियमों की दी गई... ग्राम बरलिया में चक्रधरनगर पुलिस की शराब रेड कार्रवाई, 09 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार