नीलामी
आम फल बहार की नीलामी 12 जनवरी को
रायगढ़, 7 जनवरी 2025/ शासकीय उद्यान रोपणी बाघाडोला पुसौर में रोपित कलगी आम फल बहार वर्ष 2024-25 हेतु नीलामी की प्रक्रिया 12 जनवरी 2025 रविवार को अपरान्ह 3 बजे से शासकीय उद्यान रोपणी बाघाडोला पुसौर में किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए उद्यान अधीक्षक शासकीय उद्यान रोपणी बाघाडोला, पुसौर जिला-रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।