अनाचार का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग को बहलाकर भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार, जेल भेजा गया

08 जनवरी, रायगढ़ । रायगढ़ के जूटमिल क्षेत्र में नाबालिग लड़की को बहलाकर भगा ले जाने के आरोप में जूटमिल पुलिस ने 24 वर्षीय युवक अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर कल जेल भेज दिया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब लड़की के पिता ने 03 जनवरी को जूटमिल थाने में अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। लड़की के पिता ने बताया कि वह सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का निवासी है और परिवार सहित जूटमिल में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता है। 31 दिसंबर 2024 को जब वह और उसकी पत्नी काम पर गए हुए थे, तब उनकी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। रात्रि में वापस लौटने पर जब बेटी के गायब होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से पता करने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो थाने में शिकायत दर्ज कराई। जूटमिल पुलिस द्वारा अप.क्र. 04/2025 धारा 137(2) भान्यासं के तहत अज्ञात आरोपी पर अपराध दर्ज किया गया । जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि अभिषेक यादव नामक युवक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अभिषेक यादव को हिरासत में लिया और लड़की को उसके कब्जे से सुरक्षित बरामद किया। पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज करने के साथ-साथ मेडिकल परीक्षण कराया। आरोपी के खिलाफ शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करना पाते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2), 65(1), 87 और पोक्सो एक्ट की धारा 6 प्रकरण में विस्तार किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Latest news
धर्मजयगढ़, घरघोड़ा ,लैलूंगा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए वित्तमंत्री ओपी चौधरी साइबर ठगी में इस्तेमाल म्यूल खातों का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार रायगढ़ में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर दिया सुरक्षा और शांति का संदेश निर्वाचन की सभी तैयारियों को दें अंतिम रूप -कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल...कलेक्टर श्री गोयल ने अधिकारिय... बर्ड फ्लू नियंत्रण निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 8 होटलों पर कार्यवाही ,65 हजार रुपए का जुर्माना ..... भाजपा के पक्ष में सघन जन संपर्क करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रोड शो में होंगे शामिल कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ता हुए रिचार्ज...एक चाय वाला प्रधान मंत्री दूसरा रायगढ़ का महापौर प्र... ना गाड़ी खरीदूँगा, ना जमीन, ना सोना चांदी और ना ही कोई और संपत्ति - लीलाधर बानू खूंटे....अच्छे लोग र... त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025...जिला पंचायत सदस्य के लिए 81 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र कि... त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में रायगढ़ जनपद पंचायत सदस्य सीट से भाजपा की बोहनी ...क्षेत्र क्रमांक 8 से ...