शैक्षणिक भ्रमण

व्यवसायिक पाठ्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर के विद्यार्थियों ने पावर प्लांट का किया शैक्षणिक भ्रमण

महापल्ली,रायगढ़ ।हेमसुंदर गुप्त उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में दिनांक 16/01/2025 को संस्था के वर्तमान प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सीमा मिश्रा के मार्गदर्शन में व्यावसायिक प्रशिक्षक हेमंत कुमार लहरे के द्वारा इंडस एडूट्रेन के तत्वाधान में व्यावसायिक पाठ्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर के विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण का कार्य एम.एस.पी. स्टील एंड पावर लिमिटेड जामगांव, रायगढ़ में कराया गया।

विदित हो कि इस विद्यालय में रोजगार परक शिक्षा के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर विषय संचालित हैं। औद्योगिक भ्रमण के दौरान बच्चों ने विभिन्न तरह के जानकारियां जैसे काम के दौरान सुरक्षा और खतरों से बचाव के तरीकों को सीखा। जिसमे बच्चों को सुरक्षा नियम संबंधी गतिविधियां फायर सेफ्टी, फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग एवं वर्कशॉप के विभिन्न प्रकार के मशीनों के काम करने के तरीकों और काम के बारे में समझाया गया, यहां पर विद्यार्थियों ने विभिन्न जॉब पर काम करना सीखा और काम की बारीकियों को भी समझा। जिसमें एक्सपीरियंस्ड टेक्नीशियन के द्वारा उचित सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सभी विद्यार्थियों को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट की जानकारी दिया गया जिसमें सेफ्टी डिपार्मेंट के भैयाजैद्र अभय महतो के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न प्रकार के सुरक्षा से संबंधित एवं पावर प्लांट के संचालन की सारगर्भित जानकारियां प्रदान किया गया तथा अरविंद सोनी एवं सुरेश पाठक के द्वारा इलेक्ट्रिकल सिस्टम जिसमें पावर जेनरेशन टरबाइन कक्षा, डी.एम.प्लांट एवं बॉयलर एवं स्टील मैन्युफैक्चरिंग के बारे में बच्चों को जानकारी दिया गया और पैनल कंट्रोल रूम मैं विभिन्न प्रकार के पैनलों की जानकारी विजय सिंह के द्वारा दिया गया। भ्रमण के दौरान एच.आर. डिपार्टमेंट से फ्रांसिस बड़ा एवं महापल्ली स्कूल के शिक्षक अनिल गुप्ता सर एवं कैलाश यादव सर का विशेष सहयोग रहा औद्योगिक क्षेत्र के इन समस्त जानकारी को प्रत्यक्ष रूप से जानकर विद्यार्थियों में ज्ञानवर्धन के साथ-साथ बहुत ज्यादा प्रसन्नता हुई। औद्योगिक भ्रमण के दौरान एम.एस.पी स्टील एंड पावर के प्रबंधक बी.के. सोनी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Latest news
गरीब चाय वाले की जीत के लिए रोड शो में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वित्त मंत्री विधायक ओपी चौधरी ने ... मुख्यमंत्री ने पीया चाय ,कहा –इनकी चाय भी मीठी, जुबान और व्यवहार भी ##रायगढ़ में मुख्यमंत्री की जबरद... सेक्टर अधिकारियों तथा मास्टर ट्रेनर्स को ईवीएम कमिशनिंग का दिया गया प्रशिक्षण नगरीय निकाय निर्वाचन-2025##राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का किया गया रे... त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25##जिला पंचायत सदस्य के लिए 78 तथा विभिन्न विकासखण्ड में जनपद पं... धर्मजयगढ़, घरघोड़ा ,लैलूंगा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए वित्तमंत्री ओपी चौधरी साइबर ठगी में इस्तेमाल म्यूल खातों का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार रायगढ़ में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर दिया सुरक्षा और शांति का संदेश निर्वाचन की सभी तैयारियों को दें अंतिम रूप -कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल...कलेक्टर श्री गोयल ने अधिकारिय... बर्ड फ्लू नियंत्रण निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 8 होटलों पर कार्यवाही ,65 हजार रुपए का जुर्माना .....