गौरव
“कु.बेला प्रधान राष्ट्रपति स्वर्ण पदक से सम्मानित “

हमीरपुर, रायगढ़। ग्राम -हमीरपुर विकास खंड तमनार जिला रायगढ़ के स्व.उद्धवराम प्रधान की पौत्री, सत्यदेव प्रधान एवं श्रीमती तपस्विनी प्रधान की सुपुत्री कु.बेला प्रधान को स्पेशल बी.एड.में सर्वोच्च स्थान अर्जित करने पर गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह में उप राष्ट्रपति की अध्यक्षता में स्वर्ण पदक प्रदान किया गया है । इस उपलब्धि के लिए परिवार, गांव तथा अंचल में हर्षोल्लास का माहौल है । उल्लेखनीय है कि इसी परिवार से रोहन प्रधान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर में एम.बी.बी.एस.अंतिम वर्ष के छात्र हैं ।
