सांकरा क्षेत्र के लोगो को मिल रहा है आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ

रायगढ़ । छ. ग. शासन आयुष विभाग के निर्देशानुसार एवम जिला आयुष अधिकारी रायगढ़ डॉ. मीरा भगत के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर (शासकीय आयुर्वेद औषधालय ) सांकरा , वि.ख.-बरमकेला ,जिला- सारंगढ बिलाईगढ़ (छ ग) में आयुर्वेद की विभिन्न योजनाएं संचालित है जिसमे 60+ आयु वर्ग के लिए प्रति गुरुवार विशेष रूप से सियान जतन क्लिनिक ,,30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए उच्चरक्तचाप, मधुमेह, कैंसर आदि गैर असंक्रामक रोगों की पहचान हेतु एन. सी. डी,, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का प्रकृति परीक्षण, औषधालय परिसर में औषधि उद्यान के औषधि पौधो की जानकारी दी जा रही हैं,, औषधालय में 2023 से पदस्थ डॉ. प्रणव कुमार प्रधान के द्वारा औषधालय में नियमित रूप आयुर्वेद चिकित्सा के द्वारा लोगो को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा हैं,, छ. ग. और ओडिशा के सीमा पर बसे सांकरा गांव में आयुर्वेद के प्रति लोगो में वर्तमान में यह औषधालय एक नई किरण दिखाई दे रही हैं।
आधुनिक समय अनुचित जीवन शैली के कारण विभिन्न रोगों से बचाव हेतु औषधालय में समय समय पर आम जनमानस को जागरूक करने हेतु डॉ. प्रणव कुमार प्रधान द्वारा जीवन शैली में बदलाव हेतु सत्र का आयोजन कराया जाता है जिसमे मधुमेह, उच्चरक्ताचाप आदि रोगों से बचाव हेतु आयुर्वेद अनुसार आहार विहार एवम योग, प्राणायाम को अपने नित्य जीवन में शामिल करने हेतु लोगो को जागरूक किया जाता हैं इस हेतु औषधालय परिसर में कुशल योग प्रशिक्षक द्वारा नियमित योगाभ्यास कराया जाता हैं।
औषधालय में पदस्थ डॉ. प्रणव कुमार प्रधान (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ) श्री प्रेमशंकर सिदार (औषधालय सेवक ),, श्री भगवान बेहरा (पी. टी. एस.) एवम योग प्रशिक्षक श्री हिमाचल नायक अपने कर्तव्यों का उचित निर्वहन करते हुए प्रतिमाह 3-4 स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाता हैं ताकि क्षेत्र के अशक्त लोगो को भी उनको स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके ।
छ. ग. के अंतिम छोर में बसे इस गांव और आसपास क्षेत्र के सीमावर्ती गांव के लोगो तक आयुर्वेद को जन जन तक पहुंचाने में शासकीय आयुर्वेद औषधालय सांकरा अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं।
