राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

#राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025…खरसिया में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेलमेट रैली का आयोजन, नागरिकों को सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की दी गई जानकारी”

16 जनवरी, रायगढ़ । जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता फैलाने हेतु खरसिया में आज विशेष अभियान आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में किया गया। खरसिया शहर में आयोजित इस अभियान के अंतर्गत खरसिया एसडीओपी श्री प्रभात पटेल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस ने एक हेलमेट रैली का आयोजन किया। इस रैली में खरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक श्री कुमार गौरव साहू, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक श्री संजय नाग, पुलिसकर्मियों, स्थानीय नागरिकों, पत्रकारों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। रैली में भाग लेने वाले सभी ने पंपलेट्स और बैनर के साथ लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को हेलमेट पहनने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग न करने और अन्य महत्वपूर्ण यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना था। एसडीओपी श्री प्रभात पटेल ने इस अवसर पर कहा कि "हम सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए ताकि हम अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। खरसिया अनुविभाग के सभी स्कूलों में विशेष रूप से छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि वे सड़क सुरक्षा के महत्व को समझ सकें।" उन्होंने आगे अपील की कि "सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन करना नहीं, बल्कि यह हमारी और हमारे परिवार की सुरक्षा का भी सवाल है। सभी नागरिकों से अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर सुरक्षित यात्रा करें।" यह पहल नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान जारी रखने की योजना है।

Latest news
छाल पुलिस ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान, छात्रों को दिलाई यातायात नियमों के पालन की शपथ कैश कलेक्शन की सुरक्षा पर विशेष बैठक: पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने के दिए न... बीएसएफ के जवान बालाजीत प्रधान का निधन, अपने गृह ग्राम भिखारीमाल में बीएसएफ के जवानों ने सैन्य सम्मान... धान खरीदी अनियमितता पर बड़ी कार्यवाही...तमनार खरीदी केंद्र के भौतिक सत्यापन में मिली गंभीर अनियमितता... कलेक्टर श्री गोयल के निर्देश पर दूसरे दिन विभागों का निरीक्षण...26 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, एक दिन क... जिला पंचायत रायगढ़ क्षेत्र क्रमांक 6 से सिमरन सत्ते सिंह ने ठोकी दावेदारी भाजपा के समर्थन पर  च... वार्ड क्रमांक 40 से श्रीमती बंदिता विनोद महापात्र ने भाजपा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की। साधुराम विद्या मंदिर में यातायात की पाठशाला: छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागर... #राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025...खरसिया में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेलमेट रैली का आयो... अवैध शराब पर कार्रवाई : ग्राम छूहीपाली में चक्रधरनगर पुलिस की शराब रेड कार्रवाई, 10 लीटर महुआ शराब क...