जिला पंचायत रायगढ़ क्षेत्र क्रमांक 6 से सिमरन सत्ते सिंह ने ठोकी दावेदारी भाजपा के समर्थन पर चुनाव लड़ने प्रबल दावेदार
रायगढ़। आगामी त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 रायगढ़
पुसौर 03, कोडतरई मंडल क्षेत्र से भाजपा समर्थित प्रत्याशी बनाए जा सकती हैं।
सिमरन कौर पति सतवीर सत्ते सिंह आत्मज अमृत सिंह निवासी- ग्राम नेतनगर, मंडल कोड़ातराई, जिला रायगढ़ निवासी हैं जो कि आगामी पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य डी.डी.सी. पद पर भाजपा के समर्थन से चुनाव लड़ सकती है। यह सीट महिला अनारक्षित (सामान्य) है, सत्ते सिंह एवं पिता अमृत सिंह पार्टी के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं पार्टी के विभिन्न पदों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। सभी छोटे-बड़े कार्यक्रमों में हमेशा हिस्सा लेते आ रहे हैं, सत्ते सिंह पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं, एवं वर्तमान में भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री हैं , संगठन पार्टी के बड़े नेताओं के काफी करीबी है भाजपा के सभी छोटे-बड़े नेता कार्यकर्ता के पसंदीदा चेहरा है पति सतवीर सत्ते सिंह की क्षेत्र में मजबूत पकड़ है वह युवाओं में काफी लोकप्रिय है इसका फायदा भी DDC चुनाव में मिल सकता है, युवा, किसान, मजदूरो के अधिकार एवं हक के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहे है, लंबे समय से सामाजिक क्षेत्र में बहुत सारे सोशल एक्टिविटीज भी करते आ रहे हैं रायगढ़ विधायक मंत्री ओपी चौधरी जी के भी काफी करीबी माने जाते है इसका फायदा पार्टी और प्रत्याशी को जरूर मिलेगा। श्रीमती सिमरन कौर ने कहा
भारतीय जनता पार्टी मुझे अपना प्रत्याशी बनती है तो मुझे पूर्ण विश्वास है यह सीट से में विजई होउंगी जनता एवं कार्यकर्तावो के आशीर्वाद से यह सीट पार्टी के लिए जरूर जीतकर लाऊंगी।