अवैध मादक पदार्थों पर कार्यवाही

फरार गांजा तस्कर गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने सक्रियता से सक्ती में दबोचा

रायगढ़, 18 जनवरी । चक्रधरनगर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त एक फरार आरोपी को सक्ती जिले के बोईरडीह से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।
घटना की पृष्ठभूमि 13 जनवरी की है, जब चक्रधरनगर पुलिस ने वीआईपी ड्यूटी के दौरान संदिग्ध वाहनों की जांच के लिए चिटकाकानी क्षेत्र में नाका लगाया था। इसी दौरान, एक मोटरसाइकिल सवार ने चेकिंग प्वाइंट से पहले ही वाहन मोड़ने की कोशिश की, जिससे पुलिस को शक हुआ। भागने के प्रयास में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक को सतर्क पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया, जबकि उसका साथी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। पकड़े गए युवक, कमलेश साहू (30 वर्ष), ने अपने बैग में 7.220 किलोग्राम गांजा होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने गांजा, जिसकी कीमत ₹86,640 आंकी गई, और फरार आरोपी राजकुमार साहू का मोबाइल फोन जब्त कर लिया।
आरोपी कमलेश साहू को अप.क्र. 20/2025 धारा 20 बी, 29 एनडीपीएस एक्ट में उसी दिन गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया। फरार आरोपी राजकुमार साहू की तलाश में थाना प्रभारी प्रशांत राव की अगुवाई में पुलिस टीम ने कई बार उसके घर और संभावित ठिकानों पर दबिश दी। मुखबिरों को सतर्क कर रखा गया था, जिनकी सूचना पर आज सुबह पुलिस ने राजकुमार साहू (25 वर्ष) को सक्ती जिले के उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने उड़ीसा से गांजा लाने और इसे अपने साथी कमलेश के साथ बेचने की योजना स्वीकार किया, आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल प्लेटिना सीजी 11 एए 4124 बरामद किया गया है।
थाना चक्रधरनगर में आरोपी राजकुमार साहू के खिलाफ एनडीपीएस के तहत अपराध पंजीबद्ध अपराध में रिमांड पर जेल भेज दिया है।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक प्रशांत राव, सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी और हमराह स्टाफ का विशेष योगदान रहा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।

Latest news
धर्मजयगढ़, घरघोड़ा ,लैलूंगा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए वित्तमंत्री ओपी चौधरी साइबर ठगी में इस्तेमाल म्यूल खातों का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार रायगढ़ में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर दिया सुरक्षा और शांति का संदेश निर्वाचन की सभी तैयारियों को दें अंतिम रूप -कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल...कलेक्टर श्री गोयल ने अधिकारिय... बर्ड फ्लू नियंत्रण निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 8 होटलों पर कार्यवाही ,65 हजार रुपए का जुर्माना ..... भाजपा के पक्ष में सघन जन संपर्क करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रोड शो में होंगे शामिल कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ता हुए रिचार्ज...एक चाय वाला प्रधान मंत्री दूसरा रायगढ़ का महापौर प्र... ना गाड़ी खरीदूँगा, ना जमीन, ना सोना चांदी और ना ही कोई और संपत्ति - लीलाधर बानू खूंटे....अच्छे लोग र... त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025...जिला पंचायत सदस्य के लिए 81 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र कि... त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में रायगढ़ जनपद पंचायत सदस्य सीट से भाजपा की बोहनी ...क्षेत्र क्रमांक 8 से ...