स्वच्छता अभियान

एनटीपीसी लारा द्वारा स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का  आयोजन

रायगढ़। लारा में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निदेशक  अनिल कुमार के नेतृत्व में 27 सितंबर 2024 को सफाई लक्ष्य इकाई (सीटीयू) के अंतर्गत निकटवर्ती गांव छपोरा बाजार में श्रमदान द्वारा सामूहिक सफाई की गई। साथ ही स्वस्थ एवं रोगमुक्त समाज के लिए स्वच्छता एवं सफाई के महत्व पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कचरा का सही प्रबंधन के लिए डस्ट्बिन का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निदेशक श्री अनिल कुमार ने किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने हमारे दैनिक जीवन में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया तथा बताया कि किस प्रकार गंदा परिवेश में हमारा स्वास्थ्य प्रभावित होता है। श्री कुमार ने इस बात पर भी जोर दिया कि हम यह पखवाड़ा क्यों मना रहे हैं तथा हमारे जीवन में इसका क्या महत्व है। चूंकि इस वर्ष का विषय ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ है, इसलिए इस आयोजन के माध्यम से हम अपनी सभी गतिविधियों में स्वच्छता बनाए रखने की संस्कृति को विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं। एनटीपीसी लारा द्वारा विभिन्न सफाई गतिविधियां, जागरूकता अभियान एवं श्रमदान का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान तीन प्रमुख बिंदुओं पर केंद्रित रहेगा। इनमें जनभागीदारी, जागरूकता और पैरवी, अभियान के दूसरे स्तंभ के रूप में स्वच्छता के लिए श्रमदान और स्वच्छता लक्षित इकाई का कायाकल्प शामिल है। इस थीम पर लंबे समय से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत वाले स्थानों की पहचान कर सफाई की जा रही है। कुछ ऐसे जगह जिसको विकसित किया जा सकता है उसपर भी कार्य किया जा रहा है। अभियान के तीसरे स्तंभ के रूप में सफाई कार्य में लगे सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा के बारे में उनको अवगत कराया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन 2 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी जयंती पर होगा। इस दिन महात्मा गांधी की स्वच्छता की अवधारणा को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

Latest news
होली त्यौहार को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर , इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक,वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक...  जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज...