श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

पूर्वांचल के कोसमपाली हुआ राममय …अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साल गिरह पर गांव में हुआ राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा…हजारों भक्त हुए शामिल ,ग्रहण किया महा प्रसाद

रायगढ़ । अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पूरे एक वर्ष हो गए हैं।आज 22 जनवरी को अंग्रेजी कैलेंडर के आधार पर एक वर्ष पूर्ण हुए हैं। इसी दिन को शुभ दिन मानकर रायगढ़ पूर्वांचल के कोसमपाली गांव निवासी अवधूत मेहर और उनकी पत्नी श्रीमती मोगरा मेहर ने अपने द्वारा निर्मित श्री राम जी की मंदिर में भगवान श्री राम की मूर्ति प्रतिष्ठित करने का बीड़ा उठाया और आज वह सपना आज प्रभु श्री राम जी की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा कर पूर्ण कर लिया। अवधूत मेहर ने बताया कि वह पिछले एक साल से गांव में श्री राम मंदिर निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा करने का संकल्प लिया था। उसने बताया कि मेरे पुत्र रामसुंदर है जिसका निधन हो गया उसी को याद में रखकर प्रभु श्री राम जी की मंदिर निर्माण करने का संकल्प लिया था जो आज पूर्ण कर खुशी हो रही है। गत तारीख 20जनवरी को प्रातः कुंभ भराई की गई तथा अपराह्न चार बजे महा कलश यात्रा निकाली गई जो शकरबोगा के तालाब से जल भर कर लाया गया।21 जनवरी को मंदिर प्रतिष्ठा तथा पूजन अर्चन किया गया तथा 22 जनवरी को विधवत पूजन अर्चन यज्ञ आहुति के साथ प्रभु श्री राम जी को मंदिर प्रवेश कराया गया। तीन दिन तक पूरा गांव राममय हो गया । रात्रि कालीन कार्यक्रम में श्री कृष्ण गुरु भक्ति कीर्तन के अलावा 22 जनवरी को कीर्तन धारा आयोजन किया गया था जिसमें उड़ीसा से आए गायक और वादकों ने मन मोह लिया। गायिका कस्तूरी किसान मुंडकती उड़ीसा ,गायिका डोली प्रधान कुसमुदा ओडिशा ,मिली सा बड़माल ओडिसा तथा जयकृष्ण भोय ,रूपेंद सा, किसन मालाकार ने ओडिशा के प्रसिद्ध कीर्तन धारा में मनमोहक गायन वादन किया। अवधूत मेहर और उनकी पत्नी श्रीमती मोगरा मेहर के भक्ति भाव की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

Latest news
धर्मजयगढ़, घरघोड़ा ,लैलूंगा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए वित्तमंत्री ओपी चौधरी साइबर ठगी में इस्तेमाल म्यूल खातों का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार रायगढ़ में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर दिया सुरक्षा और शांति का संदेश निर्वाचन की सभी तैयारियों को दें अंतिम रूप -कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल...कलेक्टर श्री गोयल ने अधिकारिय... बर्ड फ्लू नियंत्रण निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 8 होटलों पर कार्यवाही ,65 हजार रुपए का जुर्माना ..... भाजपा के पक्ष में सघन जन संपर्क करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रोड शो में होंगे शामिल कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ता हुए रिचार्ज...एक चाय वाला प्रधान मंत्री दूसरा रायगढ़ का महापौर प्र... ना गाड़ी खरीदूँगा, ना जमीन, ना सोना चांदी और ना ही कोई और संपत्ति - लीलाधर बानू खूंटे....अच्छे लोग र... त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025...जिला पंचायत सदस्य के लिए 81 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र कि... त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में रायगढ़ जनपद पंचायत सदस्य सीट से भाजपा की बोहनी ...क्षेत्र क्रमांक 8 से ...