नगरीय निकाय नाम निर्देशन पत्र वापस

नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2024-25##रायगढ़ नगर निगम : महापौर के 2 एवं पार्षद के 33 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस

रायगढ़, 31 जनवरी 2025/ नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों में से आज रायगढ़ नगर निगम अंतर्गत महापौर के 2 तथा पार्षद के 33 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया है।
इनमें महापौर के लिए वार्ड क्रमांक 01 से कांति चौहान एवं वार्ड क्रमांक 2 से मुरारी भट्ट ने अपना नाम वापस लिया है। इसी तरह पार्षद पद के लिए भरे गए नामांकन में वार्ड क्रमांक-01 से सुनीता यादव, वार्ड क्रमांक-2 से संगीता यादव, वार्ड क्रमांक-3 से ज्योति तिग्गा एवं ईश कृपा तिर्की, वार्ड क्रमांक-4 से सुरेन्द कुमार बघेल, वार्ड क्रमांक-7 से अजीज अहमद एवं नजीर अहमद, वार्ड क्रमांक-8 से कृष्णा यादव एवं लक्ष्मी वैष्णव, वार्ड क्रमांक-10 से सुनील जॉन, वार्ड क्रमांक-16 से दुर्गेश महंत एवं ज्ञानू संजय मोदी, वार्ड क्रमांक-18 से शीला साहू, वार्ड क्रमांक-19 से आशीष शर्मा एवं ब्रजमोहन अग्रवाल (बिल्लू), वार्ड क्रमांक-20 से अनूप कुमार रतेरिया (भोट्टू), वार्ड क्रमांक-24 से राजेश कुमार गबेल गुरूजी एवं सुदीप मंडल, वार्ड क्रमांक-26 से बरखा सिंह, वार्ड क्रमांक-27 से मदन मोहन महंत, वार्ड क्रमांक-28 से देव साहू, वार्ड क्रमांक 29 से कामिनी मुकेश गजभिये एवं सविता विजय टंडन, वार्ड क्रमांक 31 से देवन्ती राजेन्द्र दास, वार्ड क्रमांक 32 से पुकराम श्रीवास, वार्ड क्रमांक-35 से खिरोद बसंत दास, वार्ड क्रमांक 36 से बनवारी लाल डहरे, विजय चौहान एवं प्रवीण कुमार कुलदीप, वार्ड क्रमांक 40 से प्रभाती महापात्रे एवं बंदिता महापात्रे, वार्ड क्रमांक 43 से पप्पू कुमार पांडे एवं वार्ड क्रमांक-45 से खिरलाल सिंह ठाकुर ने नाम वापस लिया है।

Latest news
हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज... होली से पहले उपद्रवियों पर शिकंजा, जूटमिल पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल होली पर बदमाशों की खैर नहीं, जुटमिल पुलिस ने तीन आदतन अपराधियों को भेजा जेल जिंदल फाउण्डेशन जेपीएल तमनार द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का आयोजन ,स्त्री पृथ्वी के ह्रदय पर... एसपी - कलेक्टर को जिला क्रिकेट ने दी सीसीपीएल की जानकारी,स्टेट क्रिकेट संघ का गिफ्ट दिया भेंट गर्मी के मौसम में निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए रखें पर्याप्त व्यवस्था, कलेक्टर गोयल ने अधिकारियों को... रायगढ़ जिले में नवीन महिला थाना का शुभारंभ, महिला सुरक्षा को मिलेगी मजबूती बाल विवाह रोकना हम सब की जिम्मेदारी-एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े,समाज प्रमुख एवं एनजीओ प्रमुखों ने... पीएम सूर्यघर योजना:300 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली, लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी सब्सिडी,प्रधा... जिले के अनुसूचित एवं माड़ा क्षेत्रों में चना का वितरण शुरू, पात्र हितग्राहियों को मिलेगा लाभ