रायगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन

रायगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन का गठनमहावीर अग्रवाल संरक्षक, सहज अग्रवाल अध्यक्ष व विकास श्रीवास महासचिव बने

रायगढ़। जिले में खेल और युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रायगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन का गठन कर छत्तीसगढ़ सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 ( क्रमांक 44 सन् 1973) के अधीन पंजीयन कराया गया है, जिसकी क्रमांक संख्या 122202461050 है।
इस एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें शहर के युवा समाजसेवी व कई सामाजिक, धार्मिक व खेल संगठन से जुड़े महावीर अग्रवाल को संरक्षक बनाया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सहज अग्रवाल, महासचिव विकास कुमार श्रीवास, कोषाध्यक्ष पूजा श्रीवास, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा व साकेत पांडे चुने गए हैं। विशेष सदस्यों में हितेन साहू व उमेश कुमार शामिल किए गए हैं।
महासचिव विकास श्रीवास ने बताया कि एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य रोलर स्केटिंग को जिले में प्रोत्साहित करना और युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि जिले में रोलर स्केटिंग की संभावनाएं बहुत अधिक हैं, और इसके माध्यम से युवा पीढ़ी को शारीरिक फिटनेस, टीमवर्क और अनुशासन सिखाया जा सकता है। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पूजा श्रीवास ने कहा कि वे एसोसिएशन के कार्यक्रमों के वित्तीय प्रबंधन पर पूरी तरह से ध्यान देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सभी गतिविधियाँ सुचारू रूप से चलें। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश शर्मा और साकेत पांडे ने बताया कि वे जिला स्तर पर रोलर स्केटिंग के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देंगे और सभी आयोजन व कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे। एसोसिएशन के सदस्य हितेंद्र साहू और उमेश कुमार ने एसोसिएशन के इस प्रयास को सराहते हुए कहा कि इस खेल को जिले में लोकप्रिय बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
रोलर स्केटिंग को बढ़ावा देने की नई पहल: सहज अग्रवाल
रायगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सहज अग्रवाल ने घोषणा की कि उनका एसोसिएशन जिले में रोलर स्केटिंग खेल को बढ़ावा देने और इसे एक नए आयाम तक पहुंचाने के लिए अपनी योजना तैयार कर रहा है। एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य बच्चों, युवाओं और अन्य खेल प्रेमियों को रोलर स्केटिंग की ओर आकर्षित करना है ताकि रायगढ़ जिले में इस खेल को एक महत्वपूर्ण स्थान मिले। इस पहल के तहत एसोसिएशन विभिन्न प्रकार की रोलर स्केटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगी, जहां जिले भर से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। इसके साथ ही एसोसिएशन स्केटिंग के प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू करेगा ताकि नए और अनुभवी खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सके।
अपने उद्देश्यों को पूरा करने में सफल होगा एसोसिएशन: महावीर
रायगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के संरक्षक महावीर अग्रवाल का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय है। वे खेल और युवा विकास के क्षेत्र में अपने अद्वितीय दृष्टिकोण और अनुभव के लिए जाने जाते हैं। श्री अग्रवाल ने हमेशा जिले में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने और युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनका मानना है कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि युवाओं में आत्मविश्वास और अनुशासन भी विकसित करता है। उनकी प्रेरणा और समर्थन से एसोसिएशन को अपने उद्देश्यों को पूरा करने में एक नई ऊर्जा मिली है। रायगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की यह पहल जिले के युवाओं को एक नया मंच और अवसर प्रदान करेगी, जिससे वे अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं और रोलर स्केटिंग खेल में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं।

Latest news
होली त्यौहार को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर , इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक,वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक...  जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज...