रायगढ़ में गुंडाराज स्थापित किए है ओपी चौधरी जी – दीपक बैज
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के चुनाव अब धीरे धीरे शबाब पर आने लगी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज आज रायगढ़ पहुंचे । स्थानीय रामभटा स्थित संजय मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। वही पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीपक बैज ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा की भाजपा नगरीय निकाय चुनाव में हार का डर हो गया है। इस लिए चुनाव देर में और सब के दबाव के कारण मजबूरन करवा रहा है। हार के डर से कई कांग्रेसी प्रत्याशियों को जबरिया डरा धमका कर नाम निर्देशन पत्र वापस कराया गया। रायगढ़ हो या फिर बसना वहां भी नाम वापस कराया गया। कांग्रेस अब पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में हैं। भाजपा के एक साल के कार्यकाल से जनता काफी नाराज है,इसका सीधा फायदा कांग्रेस को मिलेगा । रायगढ़ में ओपी चौधरी जी गुंडाराज स्थापित किए है। इन्हीं के संरक्षण में कांग्रेस के दो प्रत्याशी के नाम वापस कराया गया। भाजपा के आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर कांग्रेस निर्वाचन आयोग से शिकायत करेगी ।