त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में रायगढ़ जनपद पंचायत सदस्य सीट से भाजपा की बोहनी …क्षेत्र क्रमांक 8 से श्रीमती सुजाता सुकलाल चौहान निर्विरोध निर्वाचित होंगी
रायगढ़ । त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में भी भाजपा ने रायगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के क्षेत्र क्रमांक 8 से जीत की बोहनी कर लिया है। जनपद पंचायत रायगढ़ के लिए क्षेत्र क्रमांक 8 सामान्य महिला के लिए आरक्षित है। यहां पर लोइंग भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुकलाल चौहान की पत्नी सुजाता चौहान ने भाजपा के समर्थन में नाम निर्देशन पत्र दाखिल की थी।इनके विरुद्ध किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं । हालांकि 4 फरवरी को स्फूटनी होगी तथा 5 को नाम निर्देशन पत्र वापस लिया जाएगा । 6 फरवरी को चुनाव के लिए चिन्ह आबंटित किया जाएगा। इस सीट पर अब विधिवत घोषणा 6 फरवरी को की जाएगी । श्रीमती सुजाता सुकलाल चौहान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही कि वह काफी खुश है ।एक गृहिणी से सीधे जनपद पंचायत सदस्य के लिए चुनी गई है। जनपद पंचायत अध्यक्ष पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है ऐसे में पार्टी चाहेगी तो वह जनपद पंचायत अध्यक्ष की दावेदारी कर रही है।