महापौर प्रत्याशी

ना गाड़ी खरीदूँगा, ना जमीन, ना सोना चांदी और ना ही कोई और संपत्ति – लीलाधर बानू खूंटे….अच्छे लोग राजनीती में नहीं आएंगे तो बुरे लोगों का ही राज रहेगा…

रायगढ़।ऑटो रिक्शा वाले महापौर प्रत्याशी लीलाधर बानू खूंटे के द्वारा जोरो सोरो से चुनाव प्रचार प्रसार किया जा रहा है खासकर के गरीब वर्ग क्षेत्र में बानू खूंटे को ज्यादा प्यार मिल रहा है। क्योंकि बानू खूंटे भी दलित नेता है और उनका घर भी गली मोहल्ले में है और उनके पिता जी भी किसान और हेमली का काम करते थे। इसलिए बानू खूंटे गरीबी को बहुत नजदीक से समझते और जानते हैं। प्रचार प्रसार के दरमियान बानू खूंटे नें जनता से अपील किया की जब तक राजनीती में अच्छे लोग नहीं आएंगे तब तक बुरे लोगों का राज बना रहेगा। जिससे क्षेत्र का विकास तो कोसों दूर बल्कि भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा में आ जायेगा। और रायगढ़ के साथ यही हो रहा है। आज रायगढ़ अव्यवस्थाओं का गढ़ बन चूका है मध्य शहर में ट्रैफ़िक इस कदर हावी है की अगर आप पुराने शनि मंदिर से सुभाष चौक और स्टेशन से सुभाष चौक और सुभाष चौक से केवड़ाबाड़ी आना जाना करते है तो महज 1किलोमीटर को पार करने में घंटो का वक्त लग जाता है। दूसरा मुख्य समस्या संजय मार्केट का है जिसकी दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है बेतर्तिब नाली, गन्दगी और अव्यवस्थित सब्जी दुकान का पसरा देखकर आप खुद सोच में पड़ जायेंगे की इतने सालों से इनका निराकरण क्यों नहीं हो पाया। पिछले शासन काल में तो 14 करोड़ पास भी हुआ पर उस पैसे को भी ख़राब राजनीती के कारण वापस कर दिए। पर्यावरण और प्रदुषण के दंस को रायगढ़ पिछले कई दशकों से झेल रहा है। रायगढ़ के इर्द गिर्द दर्जनों के तादात में फैक्ट्री और प्लांट है जिससे भारी तादात में गंदगी और ख़तरनाक गैसों का रिसाव होता है। ये फैक्ट्री अपना मुनाफा भरपूर कमा रहें है और बुरे नेताओं के घर भी इन्ही फैक्ट्रीयों से आबाद होता है जबकि इन फैक्ट्रीयों से टैक्स लेकर शहर को अच्छे से चलाया जा सकता है लेकिन इसके विपरीत गरीब तबके के लोगों से तरह तरह के टैक्स लेकर शहर को चलाया जा रहा है। बानू खूंटे एक स्वच्छ और ईमानदार राजनीती की शुरुआत करते हुए ऐलान किया की अब शहर को गरीब के टैक्स से नहीं बल्कि फैक्ट्रीयों के टैक्स लेकर चलाया जायेगा। लीलाधर बानू खूंटे नें यह भी ऐलान किया की वो अगर महापौर जीतकर आते हैं तो वो ना तो गाड़ी कार खरीदेंगे ना ही जमीन ना ही सोना चांदी और ना ही किसी प्रकार की अन्य सम्पति इसके अलावा उनको जो भी मानदेय मिलेगा उसी से जीवन यापन करते हुए एक स्वच्छ साफ राजनीती का शुरुआत करते हुए रायगढ़ नगर निगम को मेट्रो सिटी के तर्ज में डेवलप करते हुए कायाकल्प करेंगे।

Latest news
धर्मजयगढ़, घरघोड़ा ,लैलूंगा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए वित्तमंत्री ओपी चौधरी साइबर ठगी में इस्तेमाल म्यूल खातों का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार रायगढ़ में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर दिया सुरक्षा और शांति का संदेश निर्वाचन की सभी तैयारियों को दें अंतिम रूप -कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल...कलेक्टर श्री गोयल ने अधिकारिय... बर्ड फ्लू नियंत्रण निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 8 होटलों पर कार्यवाही ,65 हजार रुपए का जुर्माना ..... भाजपा के पक्ष में सघन जन संपर्क करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रोड शो में होंगे शामिल कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ता हुए रिचार्ज...एक चाय वाला प्रधान मंत्री दूसरा रायगढ़ का महापौर प्र... ना गाड़ी खरीदूँगा, ना जमीन, ना सोना चांदी और ना ही कोई और संपत्ति - लीलाधर बानू खूंटे....अच्छे लोग र... त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025...जिला पंचायत सदस्य के लिए 81 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र कि... त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में रायगढ़ जनपद पंचायत सदस्य सीट से भाजपा की बोहनी ...क्षेत्र क्रमांक 8 से ...