नगरीय निकाय निर्वाचन-2025##राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का किया गया रेण्डमाईजेशन
रायगढ़, 5 अप्रैल 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 हेतु प्रेक्षक श्री के.डी.कुंजाम, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस अवसर पर सभी रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहे।
जिला कार्यालय के सृजन सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त ईवीएम मशीनों का रेण्डमाईजेशन किया गया। इस दौरान जिले के नगरीय निकायों के समस्त मतदान केन्द्रों के लिए मशीनों का रेण्डमाईजेशन किया गया। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया कि जिले में 606 सीयू तथा 954 बीयू उपलब्ध है। नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद एवं समस्त नगर पंचायत के कुल 141 वार्डों के 265 मतदान केन्द्रों के लिए 265 सीयू तथा 286 बीयू की आवश्यकता होगी। साथ ही रिजर्व सहित 584 सीयू एवं 655 बीयू उपलब्ध करवाया जा रहा है। नगर निगम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 24, 25, 36, 40, 42 एवं 47 में पार्षद पद के अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण एक से अधिक बीयू का इस्तेमाल किया जाएगा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री समीर बड़ा, निर्वाचन शाखा से श्री सुरेन्द्र पंडा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।