मुख्यमंत्री ने पीया चाय ,कहा –इनकी चाय भी मीठी, जुबान और व्यवहार भी ##रायगढ़ में मुख्यमंत्री की जबरदस्त रोड शो
![](https://www.mahuasanvad.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0453-780x470.jpg)
रायगढ़ । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने सतिगुड़ी चौक से रोड शो की शुरुआत करते हुए शहर के सुभाष चौक गोपी टॉकीज चौक होते हुए शहीद चौक पहुंचे इसके बाद मिनीमाता चौक पहुंचकर, भाजपा की महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय दुकान पहुंचकर चाय बनाई और लोगों को भी पिलाई । मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी भाजपा के जिला अध्यक्ष अरुण दिवान, महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान मौजूद रहे । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश के ऊर्जा नगरी कोरबा से आज चुनावी यात्रा की शुरुआत किए हैं और रायगढ़ में रैली के माध्यम से आम लोगों को संबोधित भी किए हैं। रायगढ़ क्षेत्र की जनता 20 सालों तक आशीर्वाद देकर सांसद बनाया है इस वजह से यहां आने से हमेशा भावुक हो जाता हूं ।भाजपा के रायगढ़ के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान एक कर्मठ कार्यकर्ता है आज उनके दुकान में चाय पीने का मौका भी मिला । चाय भी मीठी रही और उनका जुबान और व्यवहार भी मीठा है।रायगढ़ के 48 वार्ड और महापौर का चुनाव बीजेपी जीत रही है। क्योंकि कांग्रेस जनता का विश्वास हो चुकी है कांग्रेस केवल छलऔर छल करती है ।2019 चुनाव में भी कांग्रेस 36 वादा कर कर चुनाव जीती थी लेकिन 5 सालों में छत्तीसगढ़ की जनता को छलने का काम कांग्रेस ने किया है ,इसलिए 2023 की चुनाव में हार का मुंह कांग्रेस को देखना पड़ा और लोकसभा के चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा ।लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 10 सीट बीजेपी ने जीता था अब नगरी निकाय चुनाव में भी यही स्थिति बनेगी ।चौमुखी विकास हुआ है । प्रदेश में नगरी निकाय सहित सभी चुनाव में बीजेपी जीत रही है रायगढ़ के 48 वार्ड में दो वार्ड निर्विरोध चुने जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ में पार्षदों की खरीद फरोख्त वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस FIR दर्ज कराए किसी को रोक नहीं जा रहा है ।
![](https://www.mahuasanvad.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0481-1024x669.jpg)
![](https://www.mahuasanvad.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0479-1024x683.jpg)
![](https://www.mahuasanvad.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0470-660x1024.jpg)
![](https://www.mahuasanvad.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0456-963x1024.jpg)
![](https://www.mahuasanvad.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0454-1024x742.jpg)