निर्विरोध सरपंच
श्रीमती मीनाक्षी अखिलेश गुप्ता बनी ग्राम पंचायत लोइंग की निर्विरोध सरपंच

रायगढ़ । रायगढ़ पूर्वी अंचल के सबसे महत्वपूर्ण ग्राम पंचायत लोइंग माना जाता है। यह सीट इस बार सामान्य महिला के लिए आरक्षित है। नामांकन के दौरान तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। श्रीमती पद्मिनी मनोज प्रधान ,श्रीमती चंपा चंद्रिका साव तथा श्रीमती मीनाक्षी अखिलेश गुप्ता ने विधिवत फॉर्म भरा था आज नामांकन पत्र वापस लेने का आखिरी दिन था। श्रीमती पद्मिनी मनोज प्रधान तथा श्रीमती चंपा चंद्रिका साव ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले ली है। अब मीनाक्षी अखिलेश गुप्ता ग्राम पंचायत लोइंग की निर्विरोध सरपंच बन गई है।