बैठक

प्रभारी सचिव रजत कुमार ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के प्रबंधन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली बैठक…मेडिकल कॉलेज में चल रहे कार्यों और भविष्य की आवश्यकताओं के संबंध में अधिकारियों से की चर्चा

रायगढ़, 7 फरवरी 2025/ प्रभारी सचिव श्री रजत कुमार ने आज संत गुरु घासीदास स्मृति शासकीय चिकित्सालय प्रबंधन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा श्रीमती किरण कौशल, सचिव सीजीएमएससी श्रीमती पद्मिनी भोय, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ.विनीत जैन, संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ.मनोज मिंज, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी सहित पीडब्ल्यूडी व सीजीएमएससी के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में निर्माण कार्यों से संबंधित कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस पर प्रभारी सचिव श्री रजत कुमार ने कहा कि आवश्यक कार्यों की रूपरेखा प्राथमिकता के साथ तैयार किया जाए, ताकि मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आगे व्यवस्थाएं बेहतर की जा सके। उन्होंने पीडब्ल्यूडी एवं सीजीएमएससी द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से एवं समय-सीमा के भीतर पूर्ण करें। इस दौरान एमआरआई, कैंसर यूनिट और परिजन आवास से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई। इसी क्रम में अस्पताल की विद्युत व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई, जिसमें कलेक्टर श्री गोयल ने जानकारी दी कि ट्रांसफार्मर विस्तार का कार्य प्रगति पर है। साथ ही अस्पताल मार्ग में स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु आवश्यक राशि स्वीकृत की जा चुकी है। प्रभारी सचिव श्री रजत कुमार ने सोलर पैनल इस्टॉल करने के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि इन्हें अस्पताल भवन और पार्किंग क्षेत्र में स्थापित किया जा सकता है।
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल तक परिवहन सुविधा की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें दूरी के आधार पर किराया निर्धारण करने की बात कही गई। भविष्य के निर्माण कार्यों हेतु भूमि संबंधी समस्या की जानकारी लेते हुए प्रभारी सचिव ने कलेक्टर से अपडेट लिया, जिस पर कलेक्टर श्री गोयल ने बताया कि भूमि का चिन्हांकन कर लिया गया है और सीमांकन के बाद इसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को प्रदान किया जाएगा।

Latest news
हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज... होली से पहले उपद्रवियों पर शिकंजा, जूटमिल पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल होली पर बदमाशों की खैर नहीं, जुटमिल पुलिस ने तीन आदतन अपराधियों को भेजा जेल जिंदल फाउण्डेशन जेपीएल तमनार द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का आयोजन ,स्त्री पृथ्वी के ह्रदय पर... एसपी - कलेक्टर को जिला क्रिकेट ने दी सीसीपीएल की जानकारी,स्टेट क्रिकेट संघ का गिफ्ट दिया भेंट गर्मी के मौसम में निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए रखें पर्याप्त व्यवस्था, कलेक्टर गोयल ने अधिकारियों को... रायगढ़ जिले में नवीन महिला थाना का शुभारंभ, महिला सुरक्षा को मिलेगी मजबूती बाल विवाह रोकना हम सब की जिम्मेदारी-एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े,समाज प्रमुख एवं एनजीओ प्रमुखों ने... पीएम सूर्यघर योजना:300 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली, लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी सब्सिडी,प्रधा... जिले के अनुसूचित एवं माड़ा क्षेत्रों में चना का वितरण शुरू, पात्र हितग्राहियों को मिलेगा लाभ