मतदान

नगरीय निकाय निर्वाचन : मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह…सेल्फी प्वाइंट में मतदाताओं ने ली सेल्फी, कहा लोकतंत्र की मजबूती के लिए अवश्य करें मतदान

चुनई मड़वा थीम पर बने आदर्श मतदान केंद्र रहा आकर्षण, मतदान केन्द्रों पर दिखा उत्साह का माहौल

रायगढ़, 11 फरवरी 2025/ नगरीय निकाय निर्वाचन में आज गजब उत्साह देखने को मिला। सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी। सभी वर्ग के मतदाता मतदान करने अपने केन्द्रों में पहुंचे। जिससे कई जगहों पर लंबी कतारें भी देखने को मिली। पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में भी खासा उत्साह देखा गया। वहीं वरिष्ठ मतदाता भी मतदान करने में पीछे नहीं रहे। महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। कई स्थानों पर 80-90 वर्ष की उम्र के बुजुर्ग व्हीलचेयर पर या परिवार के सदस्यों के सहारे मतदान केन्द्र पहुंचे। सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद इसे लोकतंत्र में अपनी भागीदारी का अहम कदम मानते हुए गर्व महसूस कर रहे थे। मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा बलों की तैनाती से लेकर मतदान केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी गई। कई स्थानों पर विशेष सहायता बूथ बनाए गए थे। ताकि दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।
मतदान केन्द्रों पर दिखा उत्साह का माहौल, सेल्फी प्वाइंट में लोगों ने ली सेल्फी
नगरीय निकाय क्षेत्रों में बनाए गए सभी मतदान केन्द्रों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। जहां मतदाता अपने मतों का प्रयोग किए और मतदान केन्द्र से बाहर आकर सेल्फी प्वाइंट में अपनी तस्वीरे ली और कहा लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी अवश्य करें मतदान।
चुनई मड़वा थीम पर बने आदर्श मतदान केंद्र रहा आकर्षण
शहर में तीन आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए थे। जो शहरवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। इसमें सतीगुड़ी चौक स्थित इंदिरा गांधी स्कूल को पारंपरिक छत्तीसगढ़ी वैवाहिक मंडप मड़वा की थीम पर बनाई गई है और इसे चुनई मड़वा का नाम दिया गया। यहां पर टेंट में पर्रा लगाने के साथ लटकन वाले टेंट लगाए गए हैं, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसी तरह बाल विद्या मंदिर को आदिवासी परंपरा के अनुरूप थीम दिया गया। यहां पैरा, झाडू आदि से गेट बनाए गए हैं एवं जैसे आदिवासी परंपरा में पंडाल लगाए जाते हैं, वैसे ही पंडाल लगाकर आदिवासी परंपरा को दर्शाया गया है। इसी तरह जगदेव पाठशाला को भी सामान्य आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था, यहां भी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेशभूषा को दर्शाया गया है। इस तरह तीनों आदर्श मतदान केंद्रों को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा मान्यताएं पर आधारित की गई थी।

Latest news
हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज... होली से पहले उपद्रवियों पर शिकंजा, जूटमिल पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल होली पर बदमाशों की खैर नहीं, जुटमिल पुलिस ने तीन आदतन अपराधियों को भेजा जेल जिंदल फाउण्डेशन जेपीएल तमनार द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का आयोजन ,स्त्री पृथ्वी के ह्रदय पर... एसपी - कलेक्टर को जिला क्रिकेट ने दी सीसीपीएल की जानकारी,स्टेट क्रिकेट संघ का गिफ्ट दिया भेंट गर्मी के मौसम में निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए रखें पर्याप्त व्यवस्था, कलेक्टर गोयल ने अधिकारियों को... रायगढ़ जिले में नवीन महिला थाना का शुभारंभ, महिला सुरक्षा को मिलेगी मजबूती बाल विवाह रोकना हम सब की जिम्मेदारी-एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े,समाज प्रमुख एवं एनजीओ प्रमुखों ने... पीएम सूर्यघर योजना:300 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली, लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी सब्सिडी,प्रधा... जिले के अनुसूचित एवं माड़ा क्षेत्रों में चना का वितरण शुरू, पात्र हितग्राहियों को मिलेगा लाभ