दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार, धरमजयगढ़ पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा

रायगढ़, 15 फरवरी । धरमजयगढ़ पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सावन कुमार वैष्णव (18 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पीड़िता ने आज थाना धरमजयगढ़ पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सितंबर 2023 में गणेश विसर्जन के दौरान उसकी पहचान डीजे ऑपरेटर सावन कुमार वैष्णव से हुई थी। दोनों ने मोबाइल नंबर साझा किए, जिसके बाद सावन लगातार बातचीत करने लगा और शादी का झांसा देने लगा। उसने मुलाकात के दौरान पीड़िता की तस्वीरें भी खींचीं। दिसंबर 2024 में एक दिन जब पीड़िता घर में अकेली थी, तब सावन जबरदस्ती घर में घुस आया और दुष्कर्म का प्रयास किया। मना करने पर उसने फोटो वायरल करने की धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह लगातार फोटो वायरल कर ब्लैकमेल करता रहा और कई बार धमकी देकर संबंध बनाने को मजबूर किया। बीती रात (15 फरवरी 2025) सावन ने पीड़िता को घर के बाहर बुलाया, इंकार करने पर फोन कर गाली-गलौज करने लगा और धमकी दी कि उसने पीड़िता के नाम से फेक अकाउंट बना रखा है, जिसमें वह उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल कर बदनाम कर देगा। डर से पीड़िता बाहर आई, जहां आरोपी ने फिर जबरदस्ती की और गला दबाने का प्रयास किया। पीड़िता ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 51/2025 धारा 65(1) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धाराओं 4, 6 के तहत प्रकरण दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की। आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया गया और फिर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Latest news
हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज... होली से पहले उपद्रवियों पर शिकंजा, जूटमिल पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल होली पर बदमाशों की खैर नहीं, जुटमिल पुलिस ने तीन आदतन अपराधियों को भेजा जेल जिंदल फाउण्डेशन जेपीएल तमनार द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का आयोजन ,स्त्री पृथ्वी के ह्रदय पर... एसपी - कलेक्टर को जिला क्रिकेट ने दी सीसीपीएल की जानकारी,स्टेट क्रिकेट संघ का गिफ्ट दिया भेंट गर्मी के मौसम में निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए रखें पर्याप्त व्यवस्था, कलेक्टर गोयल ने अधिकारियों को... रायगढ़ जिले में नवीन महिला थाना का शुभारंभ, महिला सुरक्षा को मिलेगी मजबूती बाल विवाह रोकना हम सब की जिम्मेदारी-एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े,समाज प्रमुख एवं एनजीओ प्रमुखों ने... पीएम सूर्यघर योजना:300 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली, लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी सब्सिडी,प्रधा... जिले के अनुसूचित एवं माड़ा क्षेत्रों में चना का वितरण शुरू, पात्र हितग्राहियों को मिलेगा लाभ