चेलेंज कप फुटबॉल प्रतियोगिता रायगढ़ में 28 जुलाई से

चैलेंज कप फुटबॉल प्रतियोगिता रायगढ़ में 28 जुलाई से
रायगढ़। केलो प्रवाह, प्रहर संवाद चैलेंज कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन का यह तीसरा वर्ष है। यह आयोजन बच्चों और युवाओं को खेल और स्वास्थ्य के प्रति सजग और अपनी प्रतिभा को जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का एक माध्यम है। हमारे संस्थान का मूल उद्देश्य यही है कि जिले के अंतिम छोर के युवा अपनी प्रतिभा और कला के माध्यम से देश और दुनिया में अपना नाम रोशन करें। इसी क्रम में यह चैलेंज कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन का तीसरा वर्ष है। इस आयोजन में जिले भर के फुटबॉल खिलाड़ी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने का मौका मिले, इसलिए हमारा छोटा सा प्रयास है। केलो प्रवाह, प्रहर संवाद चैलेंज कप फुटबॉल प्रतियोगिता के संरक्षक हेमंत थवाईत, मंजुल दीक्षित, अजय प्रताप सिंह, कुलदीप नरसिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष नितिन सिन्हा, प्रकाश थवाईत, संजय शुक्ला, सचिव संतोष चौधरी, मनोज अग्रवाल, आयोजन के सदस्य नवरत्न शर्मा, शेष चरण गुप्ता, संजय साहनी, बंसी निराला, संतोष पुरूशवानी, लक्ष्मीनारायण पटवा, खेल आयोजन समिति संजय शुक्ला, दीपक गहलोत, शारदा गहलोत, विजय यादव, सैलू राव, हेमंत यादव और अन्य सदस्यों के सहयोग से आयोजित किया जाना है।
चैलेंज कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर निगम महापौर जानकी अमृत काटजू, युवा नेता शाखा यादव, युवा नेता राकेश पांडे, चैलेंज कप प्रतियोगिता के संरक्षक कुलदीप नरसिंह के कर कमलों से होगा। वही मैच का समापन और प्रतिभागियों को इनाम द्रोपदी फाउंडेशन के सुनील रामदास और सुशील रामदास, कुलदीप नरसिह के कर कमलों से किया जाना है। इस आयोजन में जिले की 10 टीमों ने भाग लिया है। यह आयोजन 28,29, 30 जुलाई को संपन्न होना है जिसका फाइनल 30 जुलाई को होगा।