दलित मतदाताओं के साथ मारपीट

हार की खीझ मिटाने दलित मतदाताओं के घर तोड़फोड़ एवं मारपीट ,मामला पहुंचा थाने में,पुलिस कर रही है जांच

रायगढ़। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान हारे हुए महिला सरपंच प्रत्याशी के पति ने मतदाताओं के घर समूह में जाकर धावा बोल दिया और मारपीट कर दी वह सिर्फ इसलिए कि उन्होंने उसके पक्ष में मतदान नहीं किया और वह हार गया । मामला पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोतमा गांव की है।

पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोतमा के लिए गत 17 फरवरी को सरपंच चुनाव के लिए मतदान कराया गया। महिला सीट के लिए आरक्षित यहां तीन प्रत्याशी मैदान में थे । श्रीमती तनुजा गुप्ता ,श्रीमती विलासिनी गुप्ता और श्रीमती जाह्नवी गुप्ता के बीच कड़ी टक्कर थी जिसमें श्रीमती तनुजा गुप्ता जो कि आश्रित ग्राम केसापाली की है ,उन्होंने श्रीमती विलासिनी गुप्ता को 172 वोट से हरा दिया। विजई प्रत्याशी श्रीमती तनुजा गुप्ता की आभार रैली 18 फरवरी को निकाली गई जिसमे गौतमा गांव के दलित एवं आदिवासी मोहल्ले के लोगों ने रैली में शिरकत की। देर शाम हारे हुए प्रत्याशी विलासिनी गुप्ता के पति अशोक गुप्ता 50 से 60 लोगों की भीड़ लेकर दलित एवं आदिवासी मोहल्ले में धावा बोल दिया और मारपीट कर दी । जातिगत गाली के साथ साथ जान से मारने की धमकी देते हुए घरों में तोड़फोड़ कर दिया। रात को ही पुसौर पुलिस को खबर मिलने पर पुलिस बल तैनात कर दिया गई । दहशत से परेशान पीड़ितों ने आज पुसौर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 18 फरवरी की रात लगभग साढ़े नौ बजे सरपंच चुनाव में हारे हुए लोग उसके समर्थक गौतमा के अशोक गुप्ता हारे सरपंच प्रत्याशी का पति ,बसंत प्रधान ,राजू गुप्ता ,गोपाल गुप्ता ,दिनेश गुप्ता ,समीर गुप्ता ,रंजन गुप्ता ,जगन्नाथ प्रधान ,कमलेश गुप्ता तथा शशि प्रधान अपने लगभग 50 लोगों के साथ एक राय होकर लाठी डंडा से लैस होकर दलित एवं आदिवासी मोहल्ले में छप्पर तोड़ दिए ,अश्लील गालियां देते हुए घर के सामने सी सी बोतल फोड़ दी।गौतमा गांव में नहीं रहने की धमकी देते हुए महिलाओं के लिए भी अश्लील जातिगत गालियां बक़ी । थाना पुसौर सहायक उप निरीक्षक यू एस विश्वाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला सामने आया है,पुलिस जांच कर रही है।

Latest news
अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज... होली से पहले उपद्रवियों पर शिकंजा, जूटमिल पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल होली पर बदमाशों की खैर नहीं, जुटमिल पुलिस ने तीन आदतन अपराधियों को भेजा जेल जिंदल फाउण्डेशन जेपीएल तमनार द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का आयोजन ,स्त्री पृथ्वी के ह्रदय पर... एसपी - कलेक्टर को जिला क्रिकेट ने दी सीसीपीएल की जानकारी,स्टेट क्रिकेट संघ का गिफ्ट दिया भेंट गर्मी के मौसम में निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए रखें पर्याप्त व्यवस्था, कलेक्टर गोयल ने अधिकारियों को... रायगढ़ जिले में नवीन महिला थाना का शुभारंभ, महिला सुरक्षा को मिलेगी मजबूती बाल विवाह रोकना हम सब की जिम्मेदारी-एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े,समाज प्रमुख एवं एनजीओ प्रमुखों ने... पीएम सूर्यघर योजना:300 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली, लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी सब्सिडी,प्रधा...