रायगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष भाजपा के खाते में जाने की रणनीति लगभग तय, कुमुदिनी छविलाल गुप्ता ने ठुकराया कांग्रेस का ऑफर ,जताया बीजेपी संगठन पर विश्वास

रायगढ़ । सामान्य महिला के लिए आरक्षित रायगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा समर्थित जनपद सदस्यों की संख्या 17 हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 16 सदस्यों की उपस्थिति एक स्थल पर हो गई । बताया जा रहा है कि सभी सदस्य रायपुर में हैं । लोइंग मंडल के पूर्व अध्यक्ष तथा नव निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्य सुकलाल चौहान ने बताया कि संगठन जो भी निर्णय लेगी उन्हें मान्य है । सुकलाल चौहान की पत्नी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुई है। तब से ही मीडिया के सामने अध्यक्ष की दावेदारी कर दी थी। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि श्रीमती सुजाता सुकलाल चौहान का अध्यक्ष बनाया जाना लगभग तय है। कांग्रेस सूत्रों से जो जानकारी छनकर आ रही है उसके मुताबिक कांग्रेस के पास सिर्फ 8 सदस्य ही हैं ऐसे में कांग्रेस की ओर से किसी तरह का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। श्रीमती कुमुदिनी छविलाल गुप्ता को अध्यक्ष पद का ऑफर भी कांग्रेस की ओर से दी जा रही है लेकिन सूत्रों के मुताबिक वह भी अपने मूल पार्टी यानी भाजपा के साथ ही रहेंगी । उन्होंने अध्यक्ष ऑफर को ठुकरा दिया है।