त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025## मतदान को लेकर सभी वर्गो में दिखा उत्साह, तीसरे और अंतिम चरण के लिए हुआ मतदान,घरघोड़ा, लैलूंगा और तमनार ब्लॉक में हुई वोटिंग, बनाए गए थे 435 मतदान केन्द्र

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने किया विभिन्न मतदान केंद्रो का निरीक्षण

रायगढ़, 23 फरवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के तहत तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 23 फरवरी को हुई। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा, लैलूंगा और तमनार विकासखंड के 178 ग्राम पंचायतों के 435 मतदान केंद्रों में मतदान किया गया। जनरल आब्जर्वर श्री जगदीश कुमार सोनकर (आईएएस) के साथ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने विकासखंड तमनार के तराईमाल एवं सामारुमा, विकासखंड घरघोड़ा के अमलीडीह एवं भालूमार तथा लैलूंगा के कुंजारा एवं खम्हार के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान प्रतिशत एवं मतगणना की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। मौके पर उन्होंने लैलूंगा मुख्यालय पहुंच कर मतदान दलों के आवागमन, सामग्री संग्रहण की तैयारी के संबंध में एसडीएम से जानकारी ली।
सुबह 07 बजे से मतदान शुरू हुआ। लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह रहा। युवाओं और महिलाओं के साथ वृद्ध जनों ने बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर अपने वोट डाले। सुबह 09 बजे तक की स्थिति में घरघोड़ा में 14.36, तमनार में 9.74 और लैलूंगा में 11.01 प्रतिशत वोटिंग हुई। सुबह 11 बजे तक घरघोड़ा में 37.78, तमनार में 33.73 और लैलूंगा में 33.09 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग कर लिया था। वहीं दोपहर 01 बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर घरघोड़ा में 60.02, तमनार में 58.62 और लैलूंगा में 49.40 प्रतिशत रहा।
तीसरे चरण के मतदान के लिए बनाए गए थे 435 मतदान केंद्र
तीसरे चरण में तीन विकासखंडों के 175 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। इसके लिए कुल 435 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें तमनार के 61 ग्राम पंचायतों के लिए 142 मतदान केंद्र, घरघोड़ा के 42 ग्राम पंचायतों के लिए 113 मतदान केंद्र और लैलूंगा के 75 ग्राम पंचायतों हेतु 180 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

Latest news
अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज... होली से पहले उपद्रवियों पर शिकंजा, जूटमिल पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल होली पर बदमाशों की खैर नहीं, जुटमिल पुलिस ने तीन आदतन अपराधियों को भेजा जेल जिंदल फाउण्डेशन जेपीएल तमनार द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का आयोजन ,स्त्री पृथ्वी के ह्रदय पर... एसपी - कलेक्टर को जिला क्रिकेट ने दी सीसीपीएल की जानकारी,स्टेट क्रिकेट संघ का गिफ्ट दिया भेंट गर्मी के मौसम में निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए रखें पर्याप्त व्यवस्था, कलेक्टर गोयल ने अधिकारियों को... रायगढ़ जिले में नवीन महिला थाना का शुभारंभ, महिला सुरक्षा को मिलेगी मजबूती बाल विवाह रोकना हम सब की जिम्मेदारी-एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े,समाज प्रमुख एवं एनजीओ प्रमुखों ने... पीएम सूर्यघर योजना:300 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली, लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी सब्सिडी,प्रधा...