पंच सरपंच शपथ ग्रहण समारोह

सबके साथ मिलकर विकास कार्य करूंगी – तपस्विनी किसान सरपंच, ग्राम पंचायत महापल्ली के नव निर्वाचित पंच सरपंच का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

रायगढ़ । रायगढ़ पूर्वांचल के सबसे बड़े ग्राम पंचायत महापल्ली में नव निर्वाचित पंच सरपंच का शपथ ग्रहण समारोह सादगी किन्तु गरिमामई वातावरण में मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच टेकचंद्र गुप्ता के उपस्थिति में संपन्न हुआ। सबसे पहले नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती तपस्विनी राजेश किसान को राजकुमार राठिया रोजगार सहायक ने शपथ दिलाई। इसके बाद पूरे 19 वार्ड में से 18 वार्ड के निर्वाचित पंचों ने एक साथ शपथ लिया। इस अवसर पर स्थानीय संभ्रांत लोगों और पंचों को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती तपस्विनी राजेश किसान ने ग्राम वासियों के प्रति आभार जताया और कहा कि सभी पंचों और ग्राम वासियों के साथ मिलजुलकर विकास कार्य करूंगी । पूर्व सरपंच टेकचंद्र गुप्ता ने नव निर्वाचित पंच सरपंच को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गांव के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें। भ्रष्ट्राचार नहीं होनी चाहिए। ग्राम पंचायत महापल्ली के सचिव लोकनाथ जेना ने सभी पंच सरपंच और ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया।तथा आगामी 10 फरवरी को होने वाले उप सरपंच चुनाव की जानकारी उपस्थित पंचों और सरपंच को दी । उन्होंने बताया कि प्रातः 10 बजे से उप सरपंच चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ग्राम पंचायत महापल्ली के नव निर्वाचित पंचों में वार्ड नंबर 1 से श्रीमती कहर किसान ,2 से प्रभात कुमार मिंज,3से सुरेश उरांव ,4 से गीता मिंज ,5से विजय यादव, 6 से श्रीमती कुंद कुंवर पटेल ,7 से श्रीमती सुरुचि सिदार,8से श्रीमती अमिला चौहान ,9से श्रीमती अंबिका यादव ,10 से श्रीमती पंकजीनी गुप्ता ,11 से नरेश यादव ,12 से ध्रुव कुमार प्रधान ,13 से श्रीमती पुष्पा भोय,14 से श्रीमती लक्ष्मी मेहर ,15 से श्रीमती सरस्वती प्रधान ,16 से मंजू निषाद ,17 से श्रीमती गौरी किसान ,19 से सेवक राम मेहर ने शपथ लेकर गांव के सर्वांगीण विकास लिए अपनी वचनबद्धता जताई । वार्ड नंबर 18 से श्री नरेश कुमार अग्रवाल किसी कारण वस समारोह में शामिल नहीं हो पाए ।

Latest news
हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज... होली से पहले उपद्रवियों पर शिकंजा, जूटमिल पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल होली पर बदमाशों की खैर नहीं, जुटमिल पुलिस ने तीन आदतन अपराधियों को भेजा जेल जिंदल फाउण्डेशन जेपीएल तमनार द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का आयोजन ,स्त्री पृथ्वी के ह्रदय पर... एसपी - कलेक्टर को जिला क्रिकेट ने दी सीसीपीएल की जानकारी,स्टेट क्रिकेट संघ का गिफ्ट दिया भेंट गर्मी के मौसम में निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए रखें पर्याप्त व्यवस्था, कलेक्टर गोयल ने अधिकारियों को... रायगढ़ जिले में नवीन महिला थाना का शुभारंभ, महिला सुरक्षा को मिलेगी मजबूती बाल विवाह रोकना हम सब की जिम्मेदारी-एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े,समाज प्रमुख एवं एनजीओ प्रमुखों ने... पीएम सूर्यघर योजना:300 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली, लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी सब्सिडी,प्रधा... जिले के अनुसूचित एवं माड़ा क्षेत्रों में चना का वितरण शुरू, पात्र हितग्राहियों को मिलेगा लाभ