कलेक्टर जनदर्शन

जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने सुनाई अपनी समस्या

रायगढ़, 4 मार्च 2025/ जिला स्तरीय आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी मांग एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन किया। जनदर्शन में राशन कार्ड, चिकित्सा, आवास निर्माण, आर्थिक सहायता राशि जैसे विभिन्न आवेदन भी प्राप्त हुए।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जनदर्शन में एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े ने लोगों की समस्याओं और शिकायतें सुनी और उनसे आवेदन प्राप्त किए। मौके पर अपर कलेक्टर श्री रवि राही सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
दीनदयाल कालोनी ढिमरापुर रायगढ़ की आरती साहू उज्जवला योजना के गैस कार्ड प्रदाय किए जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि उज्जवला योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन तो प्राप्त हुआ है, लेकिन कार्ड अब तक अप्राप्त है। जिसकी वजह से गैस रिफिल कराने में बहुत परेशानी हो रही है। तहसील खरसिया के ग्राम छोटे मुड़पार निवासी श्री शंकर लाल पटेल मोटराईज्ड ट्राय सायकल प्रदाय किए जाने के संबंध में आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि वह बचपन से 80 प्रतिशत दिव्यांगता की श्रेणी में आते है। जिसकी वजह से हर समय किसी दूसरे का सहारा लेकर चलना पड़ता है। उन्होंने गांव में सरपंच एवं सचिव को भी इस संबंध में अवगत करा चुके है, लेकिन आज पर्यन्त कोई निराकरण नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि आज यहां मोटराईज्ड ट्राय सायकल मिल जाता तो वह दैनिक जीवन में बिना किसी के सहारे अपना काम स्वयं कर लेते। तहसील तमनार के ग्राम पंचायत जोबरो निवासी रामसिंह रोड चौड़ीकरण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि प्रदाय के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा रोड चौड़ीकरण के खातिर उनकी कृषि भूमि को भू-अर्जन किया गया था। भू-अर्जन के एवज में मुआवजा राशि प्रदाय किया जाना था लेकिन आज पर्यन्त तक मुआवजा राशि नहीं मिल पाया है। इस संंबंध में उन्होंने एसडीएम घरघोड़ा तथा संबंधित शासकीय कार्यालयों में जाकर मुआवजा राशि दिलाए जाने संंबंधी मांग की लेकिन मुआवजा राशि नहीं मिल पाया है। विकासखण्ड तमनार के ग्राम-डोलेसरा निवासी फणेश्वर निषाद भूमि अधिग्रहण के एवज में नौकरी की मांग को लेकर जनदर्शन में आए थे। उन्होंने बताया कि उनकी निजी भूमि को एक कंपनी द्वारा अधिग्रहित किया गया है। लेकिन उसके एवज में आज तक परिवार के किसी भी सदस्य को नौकरी प्रदाय नहीं किया गया है और प्रबंधक द्वारा बार-बार झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों का परीक्षण कर यथासंभव निराकरण के निर्देश दिए।

Latest news
हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज... होली से पहले उपद्रवियों पर शिकंजा, जूटमिल पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल होली पर बदमाशों की खैर नहीं, जुटमिल पुलिस ने तीन आदतन अपराधियों को भेजा जेल जिंदल फाउण्डेशन जेपीएल तमनार द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का आयोजन ,स्त्री पृथ्वी के ह्रदय पर... एसपी - कलेक्टर को जिला क्रिकेट ने दी सीसीपीएल की जानकारी,स्टेट क्रिकेट संघ का गिफ्ट दिया भेंट गर्मी के मौसम में निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए रखें पर्याप्त व्यवस्था, कलेक्टर गोयल ने अधिकारियों को... रायगढ़ जिले में नवीन महिला थाना का शुभारंभ, महिला सुरक्षा को मिलेगी मजबूती बाल विवाह रोकना हम सब की जिम्मेदारी-एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े,समाज प्रमुख एवं एनजीओ प्रमुखों ने... पीएम सूर्यघर योजना:300 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली, लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी सब्सिडी,प्रधा... जिले के अनुसूचित एवं माड़ा क्षेत्रों में चना का वितरण शुरू, पात्र हितग्राहियों को मिलेगा लाभ