जब जीत की खुशी में छलक पड़े नयनाश्रु …नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष सुजाता सुकलाल चौहान

रायगढ़ । आज जनपद पंचायत रायगढ़ के लिए अध्यक्ष पद का निर्वाचन जनपद पंचायत रायगढ़ कार्यालय में किया गया। सामान्य महिला के लिए आरक्षित इस सीट से मैदान में दो प्रत्याशी थी ।एक भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती सुजाता सुकलाल चौहान दूसरे कांग्रेस समर्थित अनीता पटेल। मतदान के पूर्व से ही यह तय था कि सीट भाजपा के खाते में ही जाएगी । इसके बावजूद कांग्रेस की ओर से श्रीमती अनिता पटेल को मैदान में उतारा गया। श्रीमती सुजाता सुकलाल चौहान ने 7 के मुकाबले 18 मत प्राप्त कर जनपद पंचायत अध्यक्ष पर निर्वाचित हो गई। निर्वाचन घोषणा के बाद मीडिया के सामने सुजाता सुकलाल चौहान मुखातिब हुई उन्होंने अपना परिचय दिया। मीडिया से बात करते हुए उनके आंखों में खुशी के आंसु बहने लगे। उसके आंखों में खुशी के आंसु छलक पड़े ।अपनी जीत की खुशी जताते हुए कहा कि वह डुमरपाली गांव की है । इसके पहले वह बेलेरिया की सरपंच रह चुकी है। ग्रामीणों ने इस बार उसे निर्विरोध बी डी सी बनाया और आज भाजपा के समर्थन में उसे जनपद पंचायत अध्यक्ष के रूप चयन कर लिया गया है।सुजाता चौहान ने कहा कि क्षेत्र का विकास सभी जनपद सदस्यों के सहयोग से करेंगी । श्रीमती सुजाता सुकलाल चौहान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
क्या कहती है नव निर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनिए