Uncategorized

सुनील रामदास के नेतृत्व में युवा गाड़ा समाज वेलफेयर सोसायटी के स्टॉल पर वितरित किए गए पौधे

सुनील रामदास के नेतृत्व में युवा गाड़ा समाज वेलफेयर सोसायटी के स्टॉल पर वितरित किए गए पौधे


रायगढ़ – श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर युवा गाड़ा समाज वेलफेयर सोसायटी रायगढ़ द्वारा भगवान श्री कृष्ण को अर्पित किए गए प्रसाद के वितरण हेतु जिला चिकित्सालय के बाईं ओर ओवर ब्रिज के नीचे स्टॉल लगाया गया था। युवा गाड़ा समाज वेलफेयर सोसायटी के इस स्टॉल की खास बात यह रही कि यहां से प्रसाद वितरण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों में संदेश भी सम्प्रेषित किए गए। अतः इस स्टॉल से प्रसाद के अतिरिक्त रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराए गए बेल, आवला, अमरुद, बादाम, जामुन आदि के पौधे लोगों में वितरित किए गए। जिसका मूल उद्देश्य रायगढ़ अंचल से मेले में आए हजारों लोगों तक पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश देना रहा। प्रसाद वितरण हेतु मेले में इस स्टॉल का संचालन समाज के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम देव चौहान, संस्थापक प्रशांत सोनवानी, उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार चौहान, सचिव राजू कीर्ति चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष रामेश्वर चौहान, कोषाध्यक्ष रवि कुमार चौहान, सह सचिव सावन चौहान और समाज के अन्य गणमान्य जन सर्वश्री विनोद चौहान, संजू चौहान, राजन चौहान, बलराम चौहान, सरिता चौहान, उमेश्वरी जगत आदि द्वारा किया गया। इस विषय पर सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के पर्यावरण संरक्षण अभियान के संचालन के सहयोगी रामनंदन यादव द्वारा हमारे पास यह प्रस्ताव दिया गया कि प्रसाद के साथ-साथ इच्छुक व्यक्ति को पौधे भी उपलब्ध कराए जाएं तो यह सामाजिक रूप से पर्यावरण संरक्षण हेतु संदेश देने वाला कार्य होगा। यह सुझाव हमें समाज के लिए हितकर लगा। इसी कारण से हमारे द्वारा प्रसाद के साथ इच्छुक व्यक्ति को पौधे भी दिए गए। पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान के संचालक भाजपा नेता और रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास की उन्होंने प्रशंसा भी की और कहा कि समाज हित के लिए संचालित किया जाने वाला पर्यावरण का यह अभियान मुक्त कंठ से प्रशंसा योग्य कार्य है।
मॉल में पौधे लेकर खरीदारी करते देखे गए लोग
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर युवा गाड़ा समाज वेलफेयर सोसायटी रायगढ़ और रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में वितरित किए गए पौधों को लेकर मॉल में लोग खरीदारी करने करने गए थे। चूंकि ग्रामीण क्षेत्र से आए ग्रामीण जन का उद्देश्य मेला देखना तो होता ही है। साथ ही साथ अपने जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी करने के उद्देश्य से लोग भी लोग मेले में जाते हैं। इसी तारतम्य में कुछ लोगों को रायगढ़ के कुछ मॉल में देखा गया। जिसकी तस्वीर कैमरा मैन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

Latest news
होली त्यौहार को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर , इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक,वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक...  जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज...