अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

जिंदल फाउण्डेशन जेपीएल तमनार द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का आयोजन ,स्त्री पृथ्वी के ह्रदय पर ईश्वर द्वारा किया गया एक सुन्दर हस्ताक्षर

तमनार ।  जिंदल फाउण्डेशन जेपीएल तमनार द्वारा दिनांक 8 मार्च 2025 को सीएसआर कार्यालय माइंस में ’’अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025’’ का आयोजन गया। जिसकी थीम ”त्वरित कार्यवाही” जिसका उद्देश्य महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के निराकरण में त्वरित कार्यवाही करने के संकल्पों के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता मितानीन, एएनएम, जिंदल फाउण्डेशन की स्वास्थ्य संगिनियॉ, लिटिल एंजेल सेंटर के रिसोर्स परसंस को समाज में उनके सराहनीय कार्यों को सम्मानित करते हुए समृति चिंह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम प्रेरणा महिला मण्डल जेपीएल तमनार की श्रीमती प्रियंका ओमप्रकाश के मुख्य अतिथ्यि, श्रीमती अर्चना सबनीस, श्रीमती अजिता जैन, श्रीमती माया रावत की गरीमाय उपस्थिति में मॉ सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलीत कर किया गया। इसके उपरांत अतिथियों का स्वागत पुष्पगच्ुछ से किया गया।
कार्यक्रम का शभारंभ श्री राजेश रावत, सहायक महाप्रबंधक, सीएसआर जेपीएल तमनार द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों, स्वास्थ्य एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण महिलाओं का स्वागत एवं ’’अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025’’ की शुभकामनाएॅ देते हुए कहा कि जिंदल फाउण्डेशन महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव समर्पित प्रयास कर रही है। महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्वावलम्बन, स्वशक्ति योजनाओं का संचालन कर रही है। अनके आयअर्जन गतिविधियॉ संचालित कर उनके आर्थिक उन्नययन करने का समुचित प्रयास कर रही है। कार्यक्रम के दौरान सुश्री नीतू सारस्वत ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाईयॉ देते हुए इस दिवस की पृष्ठभूमि पर विस्तृत प्रकाश डाला। महिलाओं से आग्रह करते हुए विभिन्न बाधाओं को तोड़ने अपने जूनून को आगे बढ़ाने और हर मोर्चे पर समानता और सशक्तिकरण के लिये प्रयास करने हेतु उन्हे प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती अर्चना सबनीस ने अपने सारगर्भित ओजस्वी सम्बोधन में कहा कि ’’कोमल है कमजोर नहीं तु, शक्ति का नाम नारी हैं। जग को जीवन देने वाली मौत भी तुझसे हारी है।’’ उपस्थित महिलाओं से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की सामाजिक कुरितियों, असमानता, रूढ़िवादिता को पीछे छोड़ वे आागे बढ़े। श्रीमती शर्मा ने जोर देते हुए कहा कि ’स्त्री पृथ्वी के ह्रदय में ईश्वर द्वारा किया गया एक सुन्दर हस्ताक्षर है। उन्होनें उपस्थित महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएॅ प्रेषित की। श्रीमती मीनाक्षी एवं श्रीमती अजिता जैन ने अपने अपने स्मबोधनों में कहा कि नारी से ही नर है। अतएव नारियों का सम्मान करना चाहिए व नारी अपनी शक्ति को पहचाने। उन्होनें बालिका शिक्षा के महत्व को भी प्रतिपादित किया।
वहीं अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में श्रीमती प्रियंका ओमप्रकाश ने उपस्थित महिलाओं को ’’अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025’’ की शुभकामनाएॅ देते हुए कहा कि महिलाएॅ अपने आप को कभी भी कम नहीं आंके। महिला जननी है, उसमें अपार शक्ति निहित है। वे अपने में निहित शक्तियों को पहचानकर निरंतर विकास की ओर अग्रसर रहें। महिलाएॅ आज प्रत्येक क्षेत्र में देश का नाम रौशन कर रही हैं। वे पुरूष प्रधान समाज में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समरसता का संदेश दे रही हैं।
कार्यक्रम के अंत में सुश्री नीतु सारस्वत सभी अतिथियों व महिलाओं का आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन सुश्री नीतु सारस्वत द्वारा किया गया।

Latest news
हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज... होली से पहले उपद्रवियों पर शिकंजा, जूटमिल पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल होली पर बदमाशों की खैर नहीं, जुटमिल पुलिस ने तीन आदतन अपराधियों को भेजा जेल जिंदल फाउण्डेशन जेपीएल तमनार द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का आयोजन ,स्त्री पृथ्वी के ह्रदय पर... एसपी - कलेक्टर को जिला क्रिकेट ने दी सीसीपीएल की जानकारी,स्टेट क्रिकेट संघ का गिफ्ट दिया भेंट गर्मी के मौसम में निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए रखें पर्याप्त व्यवस्था, कलेक्टर गोयल ने अधिकारियों को... रायगढ़ जिले में नवीन महिला थाना का शुभारंभ, महिला सुरक्षा को मिलेगी मजबूती बाल विवाह रोकना हम सब की जिम्मेदारी-एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े,समाज प्रमुख एवं एनजीओ प्रमुखों ने... पीएम सूर्यघर योजना:300 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली, लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी सब्सिडी,प्रधा... जिले के अनुसूचित एवं माड़ा क्षेत्रों में चना का वितरण शुरू, पात्र हितग्राहियों को मिलेगा लाभ