उपद्रवियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

होली से पहले उपद्रवियों पर शिकंजा, जूटमिल पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायगढ़, 11 मार्च, 2025 । होली से पहले जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जुटमिल पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। इसी कड़ी में कोडातराई में शराब के नशे में तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी अमित साहू (35) पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी कोडातराई निवासी श्रीमती गणेशी साहू ने थाना जुटमिल पहुंचकर दी। उसने बताया कि उसका पति शराब के नशे में घरेलू विवाद के चलते गाली-गलौज कर मारपीट कर रहा था और तलवार लेकर जान से मारने की धमकी दे रहा था। किसी तरह जान बचाकर वह थाने पहुंची। शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने तत्काल पेट्रोलिंग टीम को रवाना किया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी तलवार लहराते हुए लोगों को डराने की कोशिश कर रहा था। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घेराबंदी कर उसे काबू में किया। हालांकि, गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने हंगामा करने और लोगों को धमकाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा उपायों के तहत उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट जारी कर दिया गया।

होली के मद्देनजर पुलिस सख्त
एसपी दिव्यांग पटेल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि होली के दौरान असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर पैनी नजर रखी जाए। सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करने, सड़क पर जाम लगाने और कानून-व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest news
हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज... होली से पहले उपद्रवियों पर शिकंजा, जूटमिल पुलिस ने तलवार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल होली पर बदमाशों की खैर नहीं, जुटमिल पुलिस ने तीन आदतन अपराधियों को भेजा जेल जिंदल फाउण्डेशन जेपीएल तमनार द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का आयोजन ,स्त्री पृथ्वी के ह्रदय पर... एसपी - कलेक्टर को जिला क्रिकेट ने दी सीसीपीएल की जानकारी,स्टेट क्रिकेट संघ का गिफ्ट दिया भेंट गर्मी के मौसम में निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए रखें पर्याप्त व्यवस्था, कलेक्टर गोयल ने अधिकारियों को... रायगढ़ जिले में नवीन महिला थाना का शुभारंभ, महिला सुरक्षा को मिलेगी मजबूती बाल विवाह रोकना हम सब की जिम्मेदारी-एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े,समाज प्रमुख एवं एनजीओ प्रमुखों ने... पीएम सूर्यघर योजना:300 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली, लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी सब्सिडी,प्रधा... जिले के अनुसूचित एवं माड़ा क्षेत्रों में चना का वितरण शुरू, पात्र हितग्राहियों को मिलेगा लाभ