सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी…निस्तार के लिए सुख चले तालाबों को भरे जाने है पानी





रायगढ़ । यूं तो सपनाई व्यपवर्तन की नहर की खेतों की सिंचाई के लिए संपूर्ण मरम्मत की आवश्यकता है।इसके लिए जल संसाधन विभाग को राशि स्वीकृत कर दी गई है ।टेंडर भी लगाई गई है लेकिन भीषण गर्मी के कारण पूर्वांचल के तालब खासकर महापल्ली में नहाने धोने और पशु निस्तारण के सुख चले है। मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार शेष चरण गुप्त और टीकाराम प्रधान पूर्व जनपद पंचायत सदस्य ने कलेक्टर कार्तिकेय गोयल से मुलाकात कर महापल्ली में जल समस्या को लेकर जानकारी दी। कलेक्टर गोयल ने तत्काल जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को फोन पर जानकारी ली और तीन के अंदर महापल्ली में पानी पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री होमेश नायक ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को पानी पहुंचाने के लिए मरम्मत कार्य शुरू करने के आदेश दिए हैं। उप अभियंता जल संसाधन विभाग दिनेश मालाकार ने बताया कि मरम्मत कार्य चल रहा है । डैम में डेमेज है जिसमें बालू की बोरी डाल कर डेम को भरने के लिए प्रयास किया जा रहा है वही नहर में जहां पट गए है या फिर लीकेज है उन्हें बंद की जा रही है। दो दिन के अंदर महापल्ली पानी पहुंच जाएगी ।