विधायक निवास में होली मिलन समारोह
विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन

रायगढ़ । विधायक निवास में आयोजित मिलन समारोह में विधायक रायगढ़ एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी प्रातः 10 सी अपराह्न 1 बजे तक मौजूद रहेंगे। इस दौरान वे आम जनता के साथ होली में शामिल होंगे। सोशल मंच से ओपी ने सभी स्नेहीजनों को रायगढ़ निवास कार्यालय में आयोजित ‘होली मिलन’ कार्यक्रम सादर आमंत्रण देते हुए कहा आइए, प्रेम और उल्लास के इस पावन पर्व को मिलकर मनाएँ।