तहसील स्तरीय होली मिलन समारोह में उड़िया भाषि ब्राह्मणों ने मनाया फ़ाग उत्सव,फागगीत और उड़िया गीत में नृत्य कर मचाया धमाल

भूपेश पंडा पुष्पा दास एवं विजया पंडा के मंच संचालन ने लगाया चार चांद तो दीपक आचार्य के भजन ने उपस्थितों का मन मोह लिया
रायगढ़। रविवार को इंदिरा विहार रायगढ़ में तहसील स्तरीय होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे रायगढ़ तहसील के अलावा लैलूंगा घरघोड़ा तमनार के भी पदाधिकारी एवं विप्रजन शामिल हुए इस होली मिलन समारोह में शहर भर के ब्राह्मण महिला पुरुष व बच्चोँ की उपस्थिति ने ब्राह्मण एकता को मजबूती प्रदान किया.
श्री जगन्नाथ के जयघोष के साथ दिनाँक 16 मार्च 2025, रविवार को इंदिरा विहार रायगढ़ में तहसील स्तरीय होली मिलन समारोह का आयोजन प्रेम उत्साह और सौहार्दपूर्ण वातावरण से विप्रजनों ने मनाया।
मंच में भूपेश पंडा ,पुष्पा दास ,विजया पंडा ने क्रमबद्ध संचालन कर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया
सर्वप्रथम प्रसिद्ध लोकगायक दीपक आचार्य एवं घरघोड़ा तहसील महिला अध्यक्ष विजया नरेश पंडा के द्वारा श्री जगन्नाथ भजन गाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ महिला पुरुषो पुष्पाहर से सम्मान किया गया , वहीं छोटे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया,समाज के कई युवा एवं बाल कलाकारों ने कराओके संगीत पर गाना गाकर अपनी पहचान बनाई , महिलाओ ने होली और उड़िया गीत पर रंगारंग समूह नृत्य की प्रस्तुति दी साथ ही सभी ने वनभोज का आनंद लिया.समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर होली मिलन समारोह में आये समस्त विप्रजनों को शुभकामनाये दी।



