5 वीं परीक्षा

5 वीं गणित विषय की परीक्षा संपन्न ,17,356 परीक्षार्थी में से 193 अनुपस्थित

5 वीं गणित विषय की परीक्षा संपन्न

17,356 परीक्षार्थी में 193 अनुपस्थित रहे

रायगढ़, 17 मार्च 2025/ केन्द्रीकृत परीक्षा 2025 अंतर्गत जिले में 17 मार्च को कक्षा 5 वीं गणित विषय की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में शामिल स्कूलों में हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमों में 17 हजार 356 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 17 हजार 163 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 193 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड धरमजयगढ़ में 3 हजार 998 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 3 हजार 918 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 80 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह घरघोड़ा में 1 हजार 433 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 1 हजार 417 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। खरसिया में 2 हजार 148 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 2 हजार 134 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। लैलूंगा में 2 हजार 227 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 2 हजार 217 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पुसौर में 2 हजार 94 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 2 हजार 78 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। रायगढ़ में 3 हजार 861 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 3 हजार 814 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 47 परीक्षार्थी अनुपस्थित एवं तमनार 1 हजार 595 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 1 हजार 585 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Latest news
छत्तीसगढ़ में बदल सकता है मौसम का मिजाज आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद के लिए 4 अप्रैल तक मंगाए गए आवेदन 24 मार्च अंतिम तिथि तक वित्तीय वर्ष 2024-25 से संबंधित समस्त देयक कोषालयों/उप कोषालयों में होंगे जमा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने नई एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,मरीजों के लिए सहायक सिद्ध हों... घरघोड़ा में गंदा पानी,बेहाल जनता ,वार्ड में पानी में आ रहे कीड़े भूतपूर्व सैनिकों के सहयोग हेतु करेंगे हर संभव प्रयास-एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े,भूतपूर्व सैनिक क... 5 वीं गणित विषय की परीक्षा संपन्न ,17,356 परीक्षार्थी में से 193 अनुपस्थित लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया एडवाइजरी,स्वास्थ्य केन्द्रों में लू के मरीजों के लिए ... तहसील स्तरीय होली मिलन समारोह में उड़िया भाषि ब्राह्मणों ने मनाया फ़ाग उत्सव,फागगीत और उड़िया गीत मे... जिला प्रशासन की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टली, कोतरा रोड सब स्टेशन में 35 करोड़ का सामान बचा सुरक्षित