वित्तीय वर्ष 2024–25

24 मार्च अंतिम तिथि तक वित्तीय वर्ष 2024-25 से संबंधित समस्त देयक कोषालयों/उप कोषालयों में होंगे जमा,शासकीय जमा संबंधी वित्तीय संव्यवहारों के निष्पादन हेतु 29 मार्च शनिवार एवं 30 मार्च रविवार को शासकीय अवकाश के दिन भी समस्त कोषालय एवं उप कोषालय रहेंगे खुले

भारतीय रिजर्व बैंक का ई-कुबेर पोर्टल भी 29 एवं 30 मार्च को रहेगा खुला

रायगढ़, 19 मार्च 2025/ छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय, नवा रायपुर द्वारा कोषालयों/ उप कोषालयों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट से संबंधित देयक स्वीकार करने एवं ई-कुबेर के माध्यम से ऑनलाईन पेमेन्ट के संबंध में निर्देश जारी किए गए है। जिसके तहत वर्ष 2024-25 से संबंधित समस्त देयक कोषालयों/ उप कोषालयों में प्राप्त होने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। एसएनए-स्पर्श से संंबंधित समस्त भुगतान के लिए देयक स्वीकृति की अंतिम तिथि 27 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। अंतिम तिथि के पश्चात देयक ekoshonline.cg.nic.in/eBill एवं ई-पेरोल संबंधी देयक ekoshonline.cg.nic.in/epayroll Module में दिनांक 28 मार्च 2025 तक नवीन एवं कोषालय द्वारा आपत्ति सहित वापस किए गए, जमा किए जा सकेंगे। 24 मार्च 2025 तक कोषालय/ उपकोषालय द्वारा स्वीकार किए गए देयकों पर ली गई आपत्तियों के नियमानुसार निराकरण कर प्र्रस्तुत किए जाने वाले देयकों पर भी यह प्रतिबंध लागू होगा।
वित्त विभाग द्वारा 24 मार्च 2025 के पश्चात यदि कोई सहमति/ स्वीकृति जारी की गई है तो उन प्रकरणों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। भारत सरकार से प्राप्त राशि (शत-प्रतिशत केन्द्रीय सहायता अथवा केवल केन्द्रांश की राशि)से संबंधित देयकों एवं विधायकों के स्वत्वों से संबंधित देयकों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। राजभवन सचिवालय, विधानसभा सचिवालय/ निवास कार्यालय से संबंधित प्राप्त देयकों/ उच्च न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालयों से संंबंधित देयकों पर भी उक्त प्रतिबंध लागू नहीं होगा। समस्त कोषालय/ उपकोषालय अधिकारी उक्त तिथि तक प्राप्त समस्त देयकों का निराकरण 30 मार्च 2025 तक सुनिश्चित करेंगे। समस्त कोषालय/ उप कोषालय अधिकारी 24 मार्च 2025 को प्राप्त अंतिम देयक (नवीन एवं कोषालय द्वारा आपत्ति सहित वापस किए गए देयक)का प्रकार, बीटीआर क्रमांक तथा देयक राशि वित्त विभाग को मेल आईडी financedept.cg@gov.in पर उक्त दिवस के कार्यालयीन समय के तुरंत बाद अवगत करायेंगे। 26 से 30 मार्च 2025 तक कोषालयों/ उप कोषालयों द्वारा किए गए भुगतान की जानकारी संलग्न प्रपत्र अनुसार 30 मार्च को अपरान्ह 5.30 बजे तक अनिवार्यत: वित्त विभाग को मेल द्वारा उपलब्ध करायी जाए।
मुख्यमंत्री, मंत्रीगण एवं विधायकों के स्वेच्छानुदान मद से संबंधित देयकों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। कार्य विभागों एवं वन विभाग के संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा ऑनलाईन पेमेंट फाईल का जनरेशन 24 मार्च 2025 अपरान्ह 5.30 बजे के पश्चात न किया जाए। अत्यावश्यक प्रकरण में ekoshonline.cg.nic.in/ebillworks सहमति पश्चात ही ऑनलाईन भुगतान किया जा सकेगा। 28 मार्च 2025 तक कोषालयों/ उप कोषालयों में लगाए जाने वाले देयकों को पारित करने एवं शासकीय जमा संबंधी वित्तीय संव्यवहारों के निष्पादन हेतु 29 मार्च 2025 शनिवार एवं 30 मार्च 2025 रविवार को समस्त कोषालयों/ उप कोषालयों को खुला रखा जाए। भारतीय रिजर्व बैंक का ई-कुबेर पोर्टल 29 मार्च 2025 शनिवार एवं 30 मार्च 2025 रविवार को खुला रहेगा।

Latest news
छत्तीसगढ़ में बदल सकता है मौसम का मिजाज आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद के लिए 4 अप्रैल तक मंगाए गए आवेदन 24 मार्च अंतिम तिथि तक वित्तीय वर्ष 2024-25 से संबंधित समस्त देयक कोषालयों/उप कोषालयों में होंगे जमा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने नई एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,मरीजों के लिए सहायक सिद्ध हों... घरघोड़ा में गंदा पानी,बेहाल जनता ,वार्ड में पानी में आ रहे कीड़े भूतपूर्व सैनिकों के सहयोग हेतु करेंगे हर संभव प्रयास-एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े,भूतपूर्व सैनिक क... 5 वीं गणित विषय की परीक्षा संपन्न ,17,356 परीक्षार्थी में से 193 अनुपस्थित लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया एडवाइजरी,स्वास्थ्य केन्द्रों में लू के मरीजों के लिए ... तहसील स्तरीय होली मिलन समारोह में उड़िया भाषि ब्राह्मणों ने मनाया फ़ाग उत्सव,फागगीत और उड़िया गीत मे... जिला प्रशासन की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टली, कोतरा रोड सब स्टेशन में 35 करोड़ का सामान बचा सुरक्षित