लोईग सोसायटी में कृषि विभाग ने लगाई शिविर,असामयिक वर्षा,कीट व्याधि से फसलों को होने वाले नुकसान और फसल बीमा की जानकारी के साथ पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु की गई पहल

लोईग सोसायटी में कृषि विभाग ने लगाई शिविर
असामयिक वर्षा ,कीट व्याधि से फसलों को नुकसान ,फसल बीमा की जानकारी और पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर किसानों के समस्याओं के निराकरण हेतु की गई पहल
रायगढ़ । कृषि विभाग रायगढ़ के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों ने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अभिषेक पटेल के मार्गदर्शन में शनिवार को सेवा सहकारी समिति लोईग में क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर शिविर लगाया गया। शिविर में किसानों खास समस्या असामयिक वर्षा से फसलों के नुकसान ,कीट व्याधि और फसल बीमा के साथ साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए पात्र किसानों को उनकी समस्याओं के निराकरण करने के लिए पहल की गई । शिविर में नायब तहसीलदार रायगढ़ तृप्ति चंद्राकर , सांसद प्रतिनिधि मनोज प्रधान , मंडल अध्यक्ष सुखलाल चौहान , भाजपा मंडल महामंत्री डॉक्टर आशुतोष गुप्ता सहित सरपंच लोईग,विश्वनाथपाली ,बेलेरिया ,कोसमपाली , सियारपाली ,कुकुर्दा ,बनोरा ,छुहीपाली और महापल्ली के किसान बंधु उपस्थित रहे। कृषि विभाग रायगढ़ की ओर से वीरेंद्र मेहर , अनिमा तिर्की ,शीला तांडी,फुलवेरथा तिर्की ,लेखापाल सीताराम सचिन ,पटवारी जोगेश्वर राठिया आदि ने अपनी सेवाए दी।