कलेक्टर जनदर्शन

जनसमस्याओं के निराकरण के लिए हर मंगलवार लग रहा जनदर्शन

रायगढ़, 7 जनवरी 2025/ जिला प्रशासन द्वारा जनसमस्याओं के निराकरण की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम आज कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में आयोजित हुआ। जनदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए और उन्होंने अपनी समस्याएं एवं मांग से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता के आधार पर इनका समाधान सुनिश्चित करें। जनदर्शन में आज जनसामान्य ने भूमि और राजस्व से संबंधित विवाद, जमीन के दस्तावेज, नामांतरण, सीमांकन सहित सरकारी योजनाओं का लाभ जैसे पेंशन, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं से संबंधित आवेदन दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
चांदमारी रायगढ़ के मो.साबिर इलेक्ट्रीकल ट्राई सायकल की मांग हेतु आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि नि:शक्तजन होने के कारण उन्हें कही भी आने-जाने में काफी दिक्कते होती है और हर समय किसी का सराहा लेना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रीकल ट्राई सायकल मिलने से वे बिना किसी अन्य के सहारे आना-जाना कर सकते है। इसी तरह वार्ड नं.3 मंगलूडीपा के चंदन शर्मा दिव्यांग राशि दिलाए जाने के संबंध में आए थे। उन्होंने कहा कि उनका पुत्र आयुष कुमार जो कि बचपन से ही दिव्यांग है, लेकिन आज पर्यन्त तक उन्हें किसी भी प्रकार की शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने अपने पुत्र के लिए दिव्यांगता राशि दिलाए जाने के संबंध में निवेदन किया। वार्ड नं 9 रियापारा के मोहल्लेवासी सामुदायिक भवन के पुन: निर्माण के संबंध में आवेदन लेकर आए थे। मोहल्लेवासियों ने बताया कि यहां बने सामुदायिक भवन को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिना जानकारी के हमर क्लीनिक बनाने हेतु तोड़ दिया था। सामुदायिक भवन के न होने से यहां के रहवासियों को कई छोटे-मोटे कार्यों के लिए परेशानी होती है। अवैध उत्खनन रूकवाने के संबंध में अमलीभौना के रहवासियों जनदर्शन में आए थे। उन्होंने बताया कि अमलीभौना वार्ड क्रमांक 42 में शासकीय व नजूल भूमि में अवैध रूप से मुरूम खनन किया जा रहा है तथा भूमि में हरे-भरे पेड़ों को भी काटा जा रहा है।
शाला प्रबंधन एवं विकास समिति माध्य.शाला बर्रा के अध्यक्ष शिक्षक व्यवस्था के संबंध में आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि शा.मा.वि.बर्रा में शिक्षकों की कमी की वजह से वहां अध्ययन-अध्यापन का कार्य प्रभावित हो रहा है। जिसकी वजह से वहां के विद्यार्थी पढ़ाई के क्षेत्र में पीछे हो रहे है। ग्राम-चपले के करमचंद केवट प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए। तहसील घरघोड़ा के ग्राम-बिजारी निवासी दामोदर साहू जमीन का क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए। उन्होंने कहा कि एसईसीएल बरौद द्वारा उनके खेत में मिट्टी डंप किया गया है। जिससे खेती-किसानी में नुकसान हो रहा है।

Latest news
सुशासन तिहार: प्रभारी सचिव रजत कुमार ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण को लेकर की समीक्षा,समाधान पेटी मे... एक ऐसा हनुमान जी का मंदिर जहां बाली और सुग्रीव जी की भी होती है पूजा सुशासन तिहार कमिश्नर क्षत्रिय ने ऑनलाइन आवेदन एंट्री समय सीमा पर पूर्ण करने के दिए निर्देश, शिविर के... रायगढ़ साइबर सेल की बड़ी सफलता: दो माह में 101 गुम/चोरी मोबाइल किए रिकवर, रिकवर मोबाइल की कीमत करीब ... ग्राम रूपुंगा में महिला की उसके पति ने गला घोंटकर की थी हत्या, धरमजयगढ़ पुलिस ने किया हत्या का पर्दा... किराया जमा नहीं करने वाले बड़े बकायादार एसबीआई एटीएम सहित 10 दुकान सील, लगातार की जा रही कार्यवाही..... रायगढ़ में 169 पटवारियों का हुआ एक साथ ट्रांसफर,कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर सभी अनुभ... डीईओ ने ली सभी संकुलों की विभागीय समीक्षा बैठक,अपार आईडी जनरेट कार्य में प्रगति लाने एवं ऑनलाइन अवका... रायगढ़ में पीडब्ल्यूडी के सड़कों के प्रोजेक्ट्स और अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे प्रम... आयत डांस एकेडमी की छात्रा रूही शर्मा हुई अंतरराष्ट्रीय कत्थक सम्मान से सम्मानित,अखिल नटराजम अंतर सां...